IPO News: अगले हफ्ते कोल इंडिया की सब्सिडियरी समेत 4 कंपनियां ला रहीं आईपीओ, किसका GMP सबसे ज्यादा?
अगले हफ्ते शेयर बाजार में 4 नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) खुलने जा रहे हैं। इनमें गैबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया, विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशन ...और पढ़ें

खुलने जा रहे हैं 4 आईपीओ, 3 होंगे एसएमई
नई दिल्ली। अगले हफ्ते 4 नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) खुलने जा रहे हैं। इनमें गैबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया, विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल, यजुर फाइबर्स और भारत कोकिंग कोल के आईपीओ शामिल हैं। इन चारों में से तीन आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं। वहीं एक आईपीओ मेनबोर्ड कैटेगरी का है। आगे जानिए चारों आईपीओ की डिटेल और सभी का जीएमपी।
गैबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया (Gabion Technologies India IPO)
गैबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया का आईपीओ 6 जनवरी को खुलकर 8 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 76-81 रुपये है। ये आईपीओ एसएमई कैटेगरी का होगा, जिसमें लॉट साइज 1600 शेयरों की है। वहीं इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका GMP 27 रुपये चल रहा है। किसी भी कंपनी का GMP लिस्टिंग तक घट-बढ़ सकता है।
विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International IPO)
विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल का आईपीओ 7 जनवरी को खुलकर 9 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 41 रुपये है। ये आईपीओ भी एसएमई कैटेगरी का होगा, जिसमें लॉट साइज 3000 शेयरों की है। वहीं इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका GMP 0 चल रहा है।
यजुर फाइबर्स (Yajur Fibres IPO)
यजुर फाइबर्स का आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक के लिए खुलेगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 168-174 रुपये है। ये आईपीओ भी एसएमई कैटेगरी का होगा, जिसमें लॉट साइज 800 शेयरों की है। वहीं इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका GMP 0 चल रहा है।
भारत कोकिंग कोल (Bharat Coking Coal IPO)
भारत कोकिंग कोल, कोल इंडिया की सब्स्डियरी कंपनी है। इसका आईपीओ मेनबोर्ड का होगा, जिसके लिए अभी प्राइस बैंड और लॉट साइज का एलान नहीं किया गया है। ये आईपीओ 9 जनवरी को खुलकर 13 जनवरी को बंद होगा। प्राइस बैंड के एलान से पहले ही इसका जीएमपी 13 रुपये चल रहा है।
ये भी पढ़ें - जनवरी 2026 में 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट; जानें कब-कब नहीं होगी ट्रेडिंग
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।