Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mutual Funds में करते हैं SIP तो ये पांच गलतियां करने से बचें, हो सकता है नुकसान

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 10:00 AM (IST)

    Mutual Funds SIP Investment म्यूचुअल फंड में निवेश करना उन निवेशकों के लिए अच्छा होता है जो बाजार में अधिक समय नहीं दे सकते हैं या उन्हें शेयर बाजार के बारे में जानकारी कम होती है। हालांकि म्यूूचुअल फंड में निवेश करते समय रिसर्च फाइनेंसियल गोल तय कर लेना चाहिए। अन्यथा आपको अपने निवेश पर कम रिटर्न मिल सकता है।

    Hero Image
    म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Mutual Funds SIP Investment: शेयर बाजार में अगर वैल्थ क्रिएट करनी है तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश का एक अच्छा तरीका माना जाता है। इसके माध्यम से लंबे समय में आप बाजार के सभी उतार-चढ़ाव का फायदा लिया जा सकता है और अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कुछ निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश के दौरान ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण वे रिटर्न नहीं हासिल कर पाते हैं।

    म्यूचुअल फंड्स में कब रिटर्न नहीं मिलता है?

    बिना रिसर्च के निवेश

    अगर कोई व्यक्ति बिना किसी रिसर्च के निवेश करता है, तो एसआईपी के जरिए भी उसे नुकसान हो सकता है। किसी भी फंड में निवेश करते समय हमेशा उसकी पिछले वर्षों के प्रदर्शन, आउटलुक और एक्सपेंस रेश्यो को तुलना करनी चाहिए।

    फाइनेंसियल गोल तय करें

    कई निवेशक गलती म्यूचुअल में निवेश करते समय यह गलती करते हैं कि वे अपना वित्तीय लक्ष्य तय नहीं करते हैं। इस कारण वे अपनी जरूरत के मुताबिक निवेश नहीं कर पाते हैं और उन्हें कम रिटर्न हासिल होता है।

    बाजार को टाइम करना

    बड़ी संख्या में निवेशक बाजार को टाइम करने की गलती करते हैं और जब बाजार अपने उच्चतम स्तर के करीब होता है तो पैसा निकाल लेते हैं। इसका असर ये होता है कि जब बाजार नया हाई बनाता है तो इसका फायदा निवेशकों को नहीं मिलता है।

    विविधता

    निवेश को सफल बनाने के लिए विविधता बहुत जरूरी है। इस कारण हमेशा म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय विविधता पर जोर देना चाहिए और स्मॉल कैप, लॉर्ज कैप और मिडकैप तीनों प्रकार के फंड्स को अपनी रिस्क प्रोफाइल के आधार पर जगह देनी चाहिए।

    रिव्यू करना

    लंबी अवधि में अगर आप निवेश कर रहे हैं तो अपने पोर्टफोलियो में मौजूद म्यूचुअल फंड्स की समय-समय पर रिटर्न को चेक करते रहना चाहिए, जो म्यूचुअल फंड नकारात्मक रिटर्न दे रहा या बाजार के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रहा तो उससे एक्जिट करना ठीक रहता है।