Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sukanya Samriddhi Yojana: इस स्कीम में बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के साथ मिलेगी टैक्स छूट का लाभ, जानें क्या है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 10 Feb 2024 09:43 AM (IST)

    SSY Account सरकार ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) शुरू किया है। यह एक इन्वेस्टमेंट प्लान है। इसमें निवेश की गई राशि का इस्तेमाल बेटियों की शिक्षा या फिर शादी के लिए किया जा सकता है। इस स्कीम में टैक्स बेनिफिट का लाभ दिया जाता है। चलिए जानते हैं कि इस योजना में कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Sukanya Samriddhi Yojana का कैसे करें रजिस्ट्रेशन

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) शुरू की है। इस स्कीम में निवेशक अपनी बेटी के भविष्य के लिए निवेश करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस स्कीम में निवेश राशि पर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा इस पर टैक्स बेनिफिट का लाभ भी मिलता है। स्कीम के मैच्योर हो जाने के बाद निवेशक योजना की राशि का इस्तेमाल बेटी की शिक्षा या शादी के लिए कर सकता है।

    इस स्कीम में 15 साल तक निवेश करना है और यह 21 साल में मैच्योर हो जाती है।

    अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अकाउंट ओपन कर सकते हैं। चलिए, इस स्कीम के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana में कितना जमा है आपकी बेटी के नाम पर पैसा, इस तरह ऑनलाइन चेक करें बैलेंस

    ऑफलाइन कैसे करें आवेदन

    • सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ पाने के लिए आपको अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होगा।
    • स्कीम के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा।
    • फॉर्म में सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट अटैच करने के बाद इसे सबमिट करना होगा।
    • फॉर्म सबमिट होने के बाद बैंक या पोस्ट ऑफिस आपको सुकन्या अकाउंट की जानकारी दे देंगे।

    ऑनलाइन कैसे ओपन करें सुकन्या अकाउंट

    • आपको RBI, इंडियन पोस्ट या बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
    • यहां आपको सुकन्या समृद्धि योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है।
    • अब आप फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें।
    • इसके बाद फॉर्म को स्कैन करने के बाद अपलोड कर दें।
    • फॉर्म अपलोड करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
    • इसके बाद फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जाता है तो आपको मेल या मोबाइल नंबर पर सभी जानकारी मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana: 31 मार्च तक यह काम नहीं किया तो बंद हो जाएगा अकाउंट, जानिए क्यों