SBI WeCare Scheme में निवेश के लिए बचें है कुछ दिन, लाभ उठाने के लिए आज ही करें इन्वेस्ट
SBI Special FD Offer भारत का सरकारी बैंक एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई वीकेयर स्कीम शुरू की है। यह एक एफडी स्कीम है। इस स्कीम में बैंक उच्च ब्याज दर ऑफर करता है। इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है। माना जा रहा है कि इस स्कीम की डेडलाइन बढ़ाई जा सकती है। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 28 Sep 2023 10:10 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। BI Special FD Offer: भारत के सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को कई तरह के ऑफर देता है। अगर आप भी एसबीआई में एफडी करवाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एसबीआई वीकेयर स्कीम (SBI WeCare Scheme) में निवेश करना चाहिए। इस स्कीम में निवेश करने के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस स्कीम में आपको बाकी एफडी की तुलना से ज्यादा इंटरेस्ट और लाभ मिलता है।
ये स्कीम स्पेशल सीनियर सिटीजन के डिजाइन किया गया है। इसमें आप 5 साल तक के लिए एफडी करवा सकते हैं। इसमें ग्राहकों को अच्छा रिटर्न मिलता है। यह स्कीम 30 सितंबर 2023 को बंद हो जाएगी। इसका मतलब है कि आपके पास इस स्कीम में निवेश करने के लिए केवल 2 दिन का ही समय बचा है। इस स्कीम की डेडलाइन एक बार बढ़ चुकी है, ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी इस स्कीम की डेडलाइन बढ़ सकती है।
ये भी पढें- SBI की इस FD में डबल हो जाएगा आपका पैसा, निवेश करने से पहले जानें जरूरी बातें
SBI WeCare Scheme के फायदे
इस स्कीम में ग्राहक को अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज मिलता है।
इस स्कीम में आप 5 से 10 साल तक निवेश कर सकते हैं।
इस स्कीम में निवेश के हिसाब से आपको इंटरेस्ट मिलता है। इसका मतलब है कि ब्याज दर स्थिर नहीं रहता है।अभी एसबीआई ग्राहकों को 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है।ये भी पढ़ें - SBI WeCare vs SBI Amrit Kalash में से कौन-सी FD निवेशकों के लिए फायदे का सौदा, किसमें मिल रहा सबसे अधिक ब्याज