Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI WeCare vs SBI Amrit Kalash में से कौन-सी FD निवेशकों के लिए फायदे का सौदा, किसमें मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 08:48 AM (IST)

    SBI WeCare vs SBI Amrit Kalash एसबीआई वी केयर और एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम है। एसबीआई वी केयर वरिष्ठ नागरिकों को लिए है। इसमें 7.5 प्रतिशत का ब्याज बैंक की ओर से दिया जा रहा है। एसबीआई अमृत कलश एफडी में सामान्य और वरिष्ठ निवेशक दोनों ही निवेश कर सकते हैं। इसमें सामान्य निवेशकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

    Hero Image
    एसबीआई अमृत कलश एफडी की अवधि 400 दिनों की है। (फोटो - जागरण फाइल)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की ओर से कई स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही हैं। इसमें से कुछ एफडी में निवेशकों को काफी आकर्षक ब्याज मिल रहा है। आज हम अपने इस आर्टिकल में SBI We Care और SBI Amrit Kalash के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI We Care एफडी की ब्याज दर

    एसबीआई वी केयर (SBI We Care) एफडी स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इसमें कोई भी वरिष्ठ नागरिक 5 से 10 साल के लिए एफडी करा सकता है। इस स्कीम का लाभ 30 सितंबर, 2023 तक फ्रैश जमा और रिन्यूएबल पर दिया जा रहा है। मौजूदा समय पर SBI We Care एफडी पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

    SBI Amrit Kalash एफडी पर ब्याज दर

    एसबीआई की ओर से 400 दिनों की 'अमृत कलश' एफडी को फरवरी में शुरू किया गया था। इस एफडी पर सामान्य निवेशकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस एफडी में निवेशक 15 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं।

    SBI की एफडी पर ब्याज

    एसबीआई की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3 प्रतिशत से लेकर 7.1 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है।

    • 7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर - 3 प्रतिशत
    • 46 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर -4.5 प्रतिशत
    • 180 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर -5.25 प्रतिशत
    • 211 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर - 5.75 प्रतिशत
    • एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर - 6.8 प्रतिशत
    • दो साल से तीन साल से कम की एफडी पर -7.00 प्रतिशत
    • तीन साल से लेकर 10 साल की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत