Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD निवेशकों के लिए खुशखबरी! इस सरकारी बैंक ने किया ब्याज दरों में इजाफा

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 06 May 2023 08:43 AM (IST)

    Latest Bank FD Rates पंजाब नेशनल बैंक की ओर से बल्क एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। अब निवेशकों पीएनबी में एक साल की बल्क एफडी पर 7 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Punjab National Bank PNB Latest FD Rates 2023

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank (PNB)) की ओर से दो करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक की बल्क एफडी की रेट्स इजाफा कर दिया गया है। बैंक द्वारा ये बढ़ोतरी 7 दिनों से लेकर एक साल तक की अवधि की एफडी पर की गई है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 4 मई से लागू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, आरबीआई की ओर से रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के कारण बैंक लगातार एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। पिछले एक साल में रेपो रेट 4.00 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया है।

    पीएनबी की नई ब्याज दरें

    पीएनबी की ओर से 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के बल्क एफडी की ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत से 6.00 प्रतिशत कर दिया है। 46 दिनों से लेकर 90 दिनों की बल्क एफडी पर ब्याज दर को 0.75 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। इस कारण ब्याज दर 5.50 प्रतिशत से बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गया है। 91 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 6.00 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत कर दिया गया है।

    180 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर ब्याज दर को 6.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, एक साल की अवधि की बल्क एफडी पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 7.00 प्रतिशत कर दिया गया है।

    अन्य अवधि की एफडी पर ब्याज दर

    बाकी की अन्य अवधि की बल्क एफडी पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1 साल एक दिन से लेकर 2 साल तक की बल्क एफडी पर ब्याज दर 6.50 प्रतिशत है। 2 साल एक दिन से लेकर 3 साल तक की बल्क एफडी पर ब्याज दर 6.50 प्रतिशत, 3 साल एक दिन से लेकर 5 साल से कम पर 6.25 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। वहीं, 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.60 प्रतिशत है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner