Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICICI FD Rates Hike: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, यह बैंक दे रहा एफडी पर तगड़ा ब्याज

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 07:30 PM (IST)

    ICICI Bank FD Rates Increases for Bulk FDs निवेशकों के लिए FD में अपना पैसा जमा करने का बेहतर मौका मिल रहा है। ICICI बैंक ने FD ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    ICICI Bank FD Rates Increases for Bulk FDs, See Details Here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के ऋणदाता ICICI बैंक ग्राहकों को निवेश करने का सुनहरा मौका दे रही है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये से कम की थोक सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक एक साल से पंद्रह महीने की अवधि के जमा पर 7.25 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है और ई ब्याज दरें आज, 22 मार्च, 2023 से प्रभावी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है नई FD दरें

    7 दिनों से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली थोक सावधि जमाओं पर- 4.75% की ब्याज दर

    30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली थोक सावधि जमाओं पर-5.50% की ब्याज दर

    46 से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली थोक सावधि जमाओं पर 5.75% की ब्याज दर

    61 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली थोक सावधि जमाओं पर 6.00% की ब्याज दर

    91 से 184 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.50% की ब्याज दर

    185 और 270 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 6.65% की दर से ब्याज

    इन जमाओं पर भी मिल रहा है ब्याज

    271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम समय में परिपक्व बैंक थोक सावधि जमा पर 6.75% की ब्याज दर दी जा रही है । एक साल से 15 महीने में परिपक्व होने वाली थोक सावधि जमा पर 7.25% की ब्याज दर प्रदान करता है। आईसीआईसीआई बैंक अब 2 साल और 1 दिन से 3 साल की अवधि की जमा पर 7.00% की ब्याज दर और 15 महीने से 2 साल की अवधि की जमा पर 7.15% की ब्याज दर दे रहा है। तीन साल से दस साल के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.75% की दर से ब्याज मिलेगा।

    फरवरी में भी बढ़ी थी दरें

    जानकारी के लिए बता दें कि ICICI ने इससे पहले फरवरी महीने में FD ब्याज दरों को बढ़ाया था। आखिरी बार 2 करोड़ रुपये के तहत घरेलू सावधि जमा के लिए ब्याज दरें बढ़ाईं। 15 महीने से 2 साल की अवधि में परिपक्व होने वाली जमा राशि के लिए, बैंक आम जनता के लिए अधिकतम 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60% की ब्याज दर दे रहा है।