Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD Rate Hike: इस बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, एक महीने में दो बार बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 10:30 AM (IST)

    अगर आप भी कोई रिस्क लिए बिना निवेश करना चाहते हैं तो आप एफडी में निवेश कर सकते हैं। एफडी निवेश करना काफी लोगों को पसंद करते हैं। बैंक कई बार अपनी ब्याज दरों को रिवाइज करती है। जनवरी महीने में भी कई बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को रिवाइज किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने एक बार फिर से ब्याज दरों को अपडेट किया है।

    Hero Image
    इस बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एफडी निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इसमें निवेश करना काफी निवेशक को पसंद करते हैं। दरअसल, एफडी में कोई रिस्क नहीं होता है। ऐसे में बैंक इनकी ब्याज दरों को समय-समय पर रिवाइज करते रहते हैं। वर्ष 2024 के शुरू होने से पहले भी कई बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट रेट को रिवाइज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने जनवरी में दो बार एफडी की ब्याज दरों को रिवाइज किया है। इससे पहले बैंक ने 1 जनवरी को ब्याज दरों को रिवाइज किया था। 1 जनवरी को बैंक ने एफडी की दरों को 45 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया था। वहीं, दूसरी बार 80 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया है। 300 दिनों के टेन्योर वाले एफडी की ब्याज दर 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.05 फीसदी हो गई है।  

    जनरल सिटीजन के लिए पीएनबी के लेटेस्ट एफडी रेट

    यह भी पढ़ें- Loan Against FD: क्रेडिट स्कोर खराब है तो नो टेंशन, बैंक से अपने एफडी पर आसानी से ले सकते हैं लोन, जानिए कितना देना होगा ब्याज

    7 दिन से 10 साल टेन्योर वाले एफडी पर जनरल सिटीजन को 3.5 फीसदी से 7.25 फीसदी तक का ब्याज दर मिलता है। इसी तरह बाकी टेन्योर वाले एफडी के रेट भी अपडेट हुए हैं।

    एफडी टेन्योर ब्याज दर (प्रतिशत)
    7 से 14 दिन 3.50%
    15 से 29 दिन 3.50%
    30 से 45 दिन 3.50%
    46 से 60 दिन 4.50%
    61 से 90 दिन 4.50%
    91 से 179 दिन 4.50%
    180 से 270 दिन 6.00%
    271 दिन से 299 दिन 6.25%
    300 दिन 7.05%
    301 दिन से 1 वर्ष कम वाले 6.25%
    1 वर्ष 6.75%
    1 वर्ष से कम से 399 दिन 6.80%
    400 दिन 7.25%
    401 दिन से 2 वर्ष 6.80%
     2 वर्ष से ज्यादा से लेकर 3 साल तक 7.00%
    3 साल से लेकर 5 साल से ज्यादा वाले 6.50%
    5 साल से ज्यादा से 10 साल वाले 6.50%

    सीनियर सिटीजन के लिए पीएनबी के लेटेस्ट एफडी रेट

    पीएनबी के लेटेस्ट ब्याज दर के बाद पीएनबी 7 दिन से 10 साल तक के एफडी पर 4.3 फीसदी से 8.05 फीसदी तक इंटरेस्ट ऑफर करते हैं।

    2 जनवरी को पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि उसने दिसंबर तिमाही के लिए अग्रिम भुगतान में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह कुल 9.72 लाख करोड़ रुपये है। पीएनबी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में कुल अग्रिम 8.56 लाख करोड़ रुपये था।

    यह भी पढ़ें- SBI समेत इन बैंकों ने अपने ग्राहक को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, जानें कहां मिलेगा ज्यादा का फायदा