Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Highest FD Rates: एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज, ऐसे उठाएं फायदा

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 10:00 AM (IST)

    Band FDs With Highest Interest Rates Unity Small Finance Bank और Suryoday Small Finance Bank अपने ग्राहकों को FD पर अच्छा ब्याज दे रही हैं। अपने नियमित उपभोक्ताओं के लिए USF बैंक Fixed Deposit पर 4.5% से 9% के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। ये वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों को 9.5% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करता है।

    Hero Image
    These Banks Are Paying More than 9 percent Interest Rates on Fixed Deposits

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप निकट भविष्य कराने की सोच रहे हैं, तो अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसे बैंको की लिस्ट लेकर आए हैं, जो FD (सावधि जमा) पर बेहतरीन ब्याज ऑफर करने वाली हैं। हमारी लिस्ट में Unity Small Finance Bank और Suryoday Small Finance Bank शामिल है। ग्राहक इन दोनों बैंकों द्वारा दिए जाने वाले हाई एफडी इंटरेस्ट रेट का लाभ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप यूनिटी और सूर्योदय लघु वित्त बैंकों में एफडी पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। इन दो लघु वित्त बैंकों द्वारा चुनिंदा अवधियों पर दी जाने वाली एफडी दरें सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPH) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी अधिकांश निवेश योजनाओं की तुलना में कहीं अधिक हैं। आइए, इनके बारे मे जान लेते हैं।

    Unity Small Finance Bank की ब्याज दरें 

    नियमित उपभोक्ताओं के लिए ये बैंक FD पर 4.5% से 9% के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। ये वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों को 9.5% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करता है। क्रमशः 1001 दिनों की अवधि के लिए निवेश की गई सावधि जमा(FD) पर, जबकि खुदरा निवेशकों को समान शर्तों के लिए 9 प्रतिशत ब्याज मिलता है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को सात दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 4.5% से 9.5% तक ब्याज दर मिलती है।

    Suryoday Small Finance Bank की ब्याज दरें 

    सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अब आम ग्राहकों को सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली FD पर 4% से 9.1% के बीच सावधि जमा ब्याज दर प्रदान करेगा। वरिष्ठ नागरिकों को सात दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 4.5% से 9.6% तक ब्याज दर मिलेगी। पांच साल की अवधि पर 9.1% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। ये दरें 5 जुलाई 2023 से लागू हैं।