Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PPF, Sukanya Samriddhi Yojana, SCSS और NSC पर क्या है ताजा ब्याज दर, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

    Latest Small Savings Interest Rate सरकार द्वारा छोटी बचत योजनाओं पर अक्टूबर- दिसंबर के लिए ताजा ब्याज दर घोषित की गई है। इसमें रिकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दर को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया गया है। पीपीएफ केवीपी एनएससी एससीएसएस सुकन्या समृद्धि योजना बचत खाता और टर्म प्लान पर ब्याज दर को समान रखा गया है। (फोटो - जागरण फाइल)

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 30 Sep 2023 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    Small Saving Scheme पर अक्टूबर- दिसंबर के लिए ताजा ब्याज दर का एलान कर दिया गया है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में छोटी बचत योजनाओं पर अक्टूबर- दिसंबर के लिए नई ब्याज दरों की घोषणा की गई है। इसमें पांच साल के रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है। नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। हालांकि, अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PPF, KVP के साथ अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर

    सरकार द्वारा अक्टूबर- दिसंबर के लिए आरडी को छोड़कर अन्य किसी योजना जैसे पीपीएफ,केवीपी, एनएससी,एससीएसएस,सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता और टर्म प्लान आदि पर ब्याज को समान रखा गया है।

    पीपीएफ - पीपीएफ एक लोकप्रिय बचत योजना है। इसमें निवेश राशि 15 वर्षों में मैच्योर हो जाती है। इस पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है।

    ये भी पढ़ें-  PPF Account में करते हैं निवेश तो पहले जान लें इन सवालों का जवाब, पेनल्टी और पैसे डूबने का नहीं रहेगा खतरा

    किसान विकास पत्र- किसान विकास पत्र एक फिक्डस बचत योजना है। इस पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। केवीपी की खास बात यह है कि इसमें पैसा डबल होने तक निवेश कर सकते हैं। केवीपी में 115 महीने में पैसा डबल हो जाता है।

    नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट- एनएससी यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट सबसे अधिक ब्याज देने वाली छोटी बचत योजनाओं में से एक है। इस पर 7.7 प्रतिशत का ब्याज सरकार की ओर से दिया जा रहा है।

    एससीएसएस- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी एससीएसएस में 8.2 प्रतिशत का ब्याज सरकार की ओर से दिया जा रहा है। इसकी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    सुकन्या समृद्धि योजना- सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए लाई गई एक छोटी बचत योजना है। इसमें 8 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों को दिया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें-  TCS New Rule: एक अक्टूबर से महंगा हो जाएगा विदेश घूमना, टीसीएस की नई दरें लागू होने से बदलेगा पूरा गणित

    बचत खाता और टर्म डिपॉजिट पर ब्याज- पोस्ट ऑफिस के बचत खाते की ब्याज दर में भी इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 4 प्रतिशत पर बनी हुई है। एक वर्ष के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.9 प्रतिशत है। दो और तीन साल के टर्म डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत और पांच साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है।