सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TCS New Rule: एक अक्टूबर से महंगा हो जाएगा विदेश घूमना, टीसीएस की नई दरें लागू होने से बदलेगा पूरा गणित

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 01:12 PM (IST)

    TCS New Rule टीसीएस का नया नियम एक अक्टूबर से लागू हो जाएगा। इसके बाद 7 लाख रुपये से अधिक विदेश भेजने पर 20 प्रतिशत का टीसीएस देना होगा। हालांकि मेडिकल और शिक्षा के लिए भेजे जा रहे पैसे को इससे अलग रखा गया है। टीसीएस की नई दर लागू होने के बाद विदेश जाना पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा। (जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    अब विदेशों में जाना पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एक अक्टूबर से टैक्स क्लेकशन के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसका सीधा प्रभाव किसी भी भारतीय नागरिक की ओर से विदेश में किए जाने वाले खर्च पर पड़ेगा। अगर आप विदेश में यात्रा करने या फिर विदेशी संपत्तियों में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो टीसीएस के इन बदलावों को जान लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है TCS का नया नियम?

    भारतीय रिजर्व बैंक की एलआरएस (LRS) के तहत कोई भी भारतीय नागरिक एक वित्त वर्ष में 2.50 लाख डॉलर विदेश भेज सकता है। लेकिन एक अक्टूबर, 2023 से 7 लाख रुपये से अधिक की राशि विदेश भेजने पर 20 प्रतिशत का टीसीएस लगेगा। हालांकि, मेडिकल और शिक्षा के लिए भेजे जा रहे पैसे को इससे अलग रखा गया है।

    TCS में बदलाव का क्या होगा असर?

    विदेश यात्रा पैकेज

    एक अक्टूबर के बाद टीसीएस का नया नियम लागू होने के बाद अगर आप 7 लाख रुपये से अधिक का विदेश यात्रा का पैकेज लेते हैं तो 20 प्रतिशत का टीसीएस लगेगा। वहीं, 7 लाख रुपये से कम का पैकेज लेने पर आपको 5 प्रतिशत का टीसीएस देना होगा।

    ये भी पढ़ें-  Rule Change: जीएसटी से लेकर डेबिट कार्ड तक एक अक्टूबर से बदल जाएंगे ये सरकारी नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

    विदेशी शेयरों में इन्वेस्टमेंट

    अगर आप विदेशी शेयरों या म्यूचुअल फंड में 7 लाख रुपये से अधिक का निवेश करते हैं तो आपको 20 प्रतिशत का टीसीएस अब देना होगा।

    डेबिट/क्रेडिट/फॉरेक्स कार्ड्स

    क्रेडिट कार्ड से लेनदेन को फिलहाल टीसीएस से बाहर रखा गया है। हालांकि, डेबिट और फॉरेक्स कार्ड पर 7 लाख रुपये से अधिक का लेनदेन करने पर 20 प्रतिशत का टीसीएस लगता है।

    ये भी पढ़ें- GST New Rule: एक अक्टूबर से महंगा हो जाएगा ऑनलाइन गेम खेलना, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

    विदेश में पढ़ाई पर खर्च

    अगर आप 7 लाख रुपये से कम विदेश में पढ़ाई पर खर्च कर रहे हैं तो टीसीएस नहीं लगेगा। वहीं, अगर आप किसी अप्रूवड फाइनेंसियल संस्था से लोन लेकर विदेश में पढ़ाई करते हैं तो 0.5 प्रतिशत टीसीएस और बिना लोन के 5 प्रतिशत टीसीएस लगेगा।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें