Post Office Scheme: सुरक्षित निवेश के साथ डबल रिटर्न का वादा, किसान विकास पत्र में मिल रहा जबरदस्त मुनाफा
Post Office Scheme सुरक्षित निवेश के साथ अगर डबल मैच्योरिटी मिल जाए तो यह सोने पर सुहागे जैसी बात होगी। अपना पैसा पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम में निवेश कर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निवेश करना एक समझदारी वाला फैसला माना जाता है। बुरे समय पर हमारा निवेश किया पैसा ही सेविंग के रूप में काम आता है। हालांकि, निवेश को लेकर हर दूसरा व्यक्ति दुविधा में रहता है। हर दूसरा व्यक्ति चाहता है कि उसका निवेश सुरक्षित रहे।
इतना नहीं नहीं, सुरक्षित निवेश के साथ अगर डबल मैच्योरिटी मिल जाए तो यह सोने पर सुहागे जैसा होता है। अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बता रहे हैं जहां आपको ये दोनों ही फायदे मिलते हैं।
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम
आप निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम को चुन सकते हैं। यह स्कीम भारत सरकार की वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है। यानी स्कीम में केवल एक बार ही निवेश की जरूरत पड़ती है।
.jpg)
अच्छी बात ये है कि केंद्र सरकार ने इसी साल 1 अप्रैल से स्कीम के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया है।
पोस्ट स्कीम की इस स्कीम में निवेश की शर्त
- अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
- स्कीम में आपको सिंगल और जॉइंट अकाउंट की सुविधा मिलती है।
- 18 साल से कम उम्र है तो माता-पिता के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- यह स्कीम HUF या NRI के अलावा सभी के लिए उपलब्ध है।
- स्कीम में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं।
मैच्योरिटी पर कैसे मिलेगा डबल रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम के तहत अब ब्याज दर को 7.5 फीसदी कर दिया गया है। स्कीम में निवेश करने पर 9 साल 7 महीने आपका पैसा डबल हो जाता है। स्कीम में 2 लाख रुपये का निवेश करने पर 115 महीने में डबल रकम यानी 4 लाख रुपये मिल जाते हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।