सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Post Office और Bank FD में कौन-सा आपके लिए है बेस्ट ऑप्शन, जानिए निवेश की सभी डिटेल

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 05:00 PM (IST)

    आज के समय में अपनी जमा-पूंजी को सही जगह पर निवेश करना बेहद जरूरी है। अगर हम सही जगह पर निवेश करते हैं तो हमें काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। कई लोगों ...और पढ़ें

    Hero Image
    पोस्ट ऑफिस और बैंक एफडी में कौन-सा है बेस्ट ऑप्शन

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ समय में से एफडी और टीडी स्कीम में कई लोग निवेश कर रहे हैं। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office TD) की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। अब जुलाई-सितंबर की तिमाही में इन स्कीम की ब्याज दरें 7.5 फीसदी है। वहीं. पिछले कुछ महीनों से लगभग देश के हर बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट रेट को भी बढ़ाया है। ऐसे में हमें जरूर जान लेना चाहिए कि हमें कहां निवेश करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

    पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एक तरह से एफडी ही होती है। इसमें निवेश की गई राशि एक फिक्सड अवधि के लिए निवेश किया जाता है। वहीं, इसमें तय इंटरेस्ट रेट पर ही रिटर्न मिलता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको जुलाई-सितंबर में 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

    बैंक एफडी

    देश में लगभग सभी बैंक में आप एफडी खुलवा सकते हैं। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), और आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) में 5 साल के एफडी पर 7 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। वहीं, इंडसइंड बैंक (Induslnd Bank) में 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी का ब्याज मिलता है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 5 साल के एफडी पर ग्राहक को 6.5 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है।

    एफडी और टीडी में कौन खोल सकता है अकाउंट

    भारत के सभी नागरिक पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में 10 साल के ऊपर के नाबालिग भी अकाउंट खोल सकते हैं। इसी के साथ भारत का हर नागरिक देश के किसी भी बैंक में एफडी खुलवा सकता है।

    कैसे कैलकुलेट होता है इंटरेस्ट रेट

    पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना में ब्याज दर की गणना चक्रवर्ती ब्याज के आधार पर होती है। खाताधारक के अकाउंट में ब्याज सालाना आधार पर जमा होती है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट को ओपन करने के लिए आपके पास भारत में किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है। कई बैंक में आप ऑनलाइन बी अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें