RD: इस स्कीम से बिना जोखिम लिए तैयार करें लाखों का फंड, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
Recurring Deposit (RD) फिस्क्ड इन्वेस्टमेंट स्कीम में आरडी एक काफी पॉपुलर स्कीम है। इस स्कीम के जरिए आप मासिक आधार पर योगदान देकर एक बड़ा फंड जमा कर स ...और पढ़ें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Recurring Deposit (RD): अगर आप एक ऐसे विकल्प की तलाश कर रहे हैं जिसके जरिए बिना कोई जोखिम उठाए महीने दर महीने योगदान करके एक बड़ा फंड जमा किया जा सके,तो आप RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट का विकल्प चुन सकते हैं।
आरडी की खासियत यह है कि इसमें आप हर महीने पैसा जमा कर सकते हैं और तिमाही आधार पर आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। आरडी पर ब्याज सेविंग अकाउंट से अधिक होती है। इसमें राशि डूबने का भी कोई खतरा नहीं होता है।
.jpg)
RD कराने के क्या हैं फायदे?
- आरडी में मासिक आधार पर आप पैसा जमा कर सकते हैं।
- 100 रुपये के न्यूनतम निवेश से आरडी शुरू की जा सकती है।
- आरडी पर ब्याज सेविंग अकाउंट से ज्यादा और एफडी से कम मिलती है।
- आरडी पर कई बैंक लोन की सुविधा भी देते हैं।
- इसमें मैच्योरिटी पर फिक्स्ड अमाउंट मिलता है।
- इससे निवेश का अनुशासन भी विकसित होता है।
RD पर ब्याज दर
- एचडीएफसी बैंक - 6.60 प्रतिशत
- आईसीआईसीआई बैंक - 6.70 प्रतिशत
- कोटक बैंक - 7.10 प्रतिशत
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक -7.50 प्रतिशत
- इंडसइंड बैंक - 7.75 प्रतिशत
- एसबीआई बैंक -5.75 प्रतिशत
- पोस्ट ऑफिस -6.5 प्रतिशत
(नोट ये ब्याज दरें बैंकों और पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से ली गई हैं।)
.jpg)
कैसे कर सकते हैं RD से बड़ा फंड जमा?
उदाहरण के लिए आपने पोस्ट ऑफिस में 5 साल के आरडी अकाउंट खोला है। 10,000 रुपये की मासिक किस्त भरने का फैसला किया है और इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। मान लेते हैं कि आरडी पर ब्याज दर आने वाले पांच साल 6.5 प्रतिशत ही रहेगी, तो आप 5 साल में 7,09,902 रुपये जमा कर पाएंगे और इसमें 6,00,000 रुपये का मूल एवं 1,09,902 का ब्याज शामिल हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।