सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Post Office की इस स्कीम में बैंक से ज्यादा मिल रहा लाभ, जानिए इसके फायदे

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 12:00 PM (IST)

    Post Office Scheme आज के समय में निवेश करने के लिए कई ऑप्शन है। हम शेयर मार्केट के साथ ही म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा निवेश के ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Post Office की इस स्कीम में बैंक से ज्यादा मिल रहा लाभ

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस और बैंक में कई तरह की स्कीम मौजूद है। इन स्कीम के जरिये हम अपनी जमा-पूंजी निवेश कर सकते हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम के बारे में बताएंगे। इस स्कीम में देश के सरकारी बैंक से ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) के बारे में आपको बताएंगे। यह निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। यहां आपकी राशि पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगी। इस स्कीम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है। आइए, इस स्कीम के बारे में जानते हैं।

    पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम क्यों है बेहतर

    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की 5 साल की एफडी पर ग्राहक को 6.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं, पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है। यह ब्याज लगातार 5 साल के लिए मिलता है।
    • पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 9 साल 6 महीने के बाद आपकी जमा की गई राशि दोगुनी हो जाएगी। इसे ऐसे समझिए कि अगर आप 7.50 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से निवेश करते हैं तो 114 महीने के बाद आपकी निवेश की गई राशि डबल हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर 3.5 लाख रुपये की राशि मैच्योरिटी के बाद 7,24,974 रुपये हो जाएगा। इसमें आपको 2,24,974 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे।
    • आप इस स्कीम में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।

    पोस्ट ऑफिस में कौन अकाउंट खोल सकता है

    पोस्ट ऑफिस में कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट ओपन करवा सकता है। इसमें तीन लोगों का ज्वाइंट अकाउंट एक साथ खुल सकता है। उदाहरण के तौर पर माता-पिता ऐर बच्चों का ज्वाइंट अकाउंट ओपन हो सकता है। पेरेंट्स 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें