Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD Rates 2023: Axis Bank, Yes Bank और HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, FD पर घटाई ब्याज दरें

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 02:36 PM (IST)

    आरबीआई द्वारा रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के बाद कई बैंकों ने अक्टूबर में अपनी एफडी दरों में संशोधन किया। देश के तीन निजी बैंकों एक्सिस बैंक यस बैंक और एचडीएफसी बैंक ने एफडी ब्याज दरों में कटौती की है। चलिए जानते हैं कि आपको किस बैंक से एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    अक्टूबर में विभिन्न बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन किया है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के बाद कई बैंकों ने अक्टूबर में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के ब्याज दरों में संशोधन किया है।

    देश के तीन निजी बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank), यस बैंक (Yes Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की है। चलिए जानते हैं कि अब आपको किस बैंक में एफडी पर कितना ब्याज दर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सिस बैंक

    ब्याज दरों में संशोधन के बाद अब नई दर के मुताबिक एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत के बीच ब्याज दर देगा। बैंक के आधिकारीक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दर 10 अक्टूबर 2023 से लागू हो चुकी है।

    ये भी पढ़ें: Investment Plans: इन निवेश विकल्पों पर आयकर की धारा 80C के तहत मिलता है Tax Benefit, पता करें पूरी जानकारी

    बैंक ने 2 साल से 5 साल से कम अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। बैंक 2 साल से 30 महीने से कम वाली एफडी पर 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। ये ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी के लिए हैं।

    अवधि सामान्य नागरिक (% p.a) वरिष्ठ नागरिक (% p.a)
    7 से 14 दिन 3.00 3.50
    61 दिन से लेकर 3 महीने  से कम के लिए  4.50 5.00
    1 साल के लिए  6.70 7.20
    2 साल से लेकर 30 महीने से कम के लिए 7.10 7.60
    5 साल से 10 साल के लिए  7.00 7.75

    एचडीएफसी बैंक

    देश का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक ने दो स्पेशल अवधि की एफडी स्कीम की एफडी ब्याज दरें कम की है। ये अवधि 35 और 55 महीने वाली एफडी के लिए हैं। नई ब्याज दर 1 अक्टूबर से लागू हो गई है।

    2 करोड़ रुपये तक की जमा के लिए अब बैंक आपको 35 महीने वाले एफडी के लिए 7.15 प्रतिशत और 55 महीने वाले एफडी के लिए 7.20 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

    अवधि

    सामान्य नागरिक (% p.a) वरिष्ठ नागरिक (% p.a)
    7 से 14 दिन 3.00 3.50
    90 दिन से लेकर 6 महीने या 6 महीने से कम अवधि के लिए  4.50 5.00
    1 साल से लेकर 15 महीने से कम के लिए  6.60 7.10
    2 साल 11 महीने से लेकर 35 महीने के लिए  7.15 7.65
    4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीने  7.20 7.70

    यस बैंक

    यस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए निश्चित अवधि पर एफडी ब्याज दरों में 25 बीपीएस तक की कटौती की है।

    संशोधन के बाद बैंक सामान्य नागरिकों को 3.25 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दर दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 3.75 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक ब्याज देता है। नई दर 4 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हो गई हैं।

    ये भी पढ़ें: Post Office vs Bank RD: 5 साल के लिए कौन सा रिकरिंग डिपॉजिट सही? कहां होगा आपको ज्यादा फायदा, पढ़िए पूरी डिटेल

    अवधि

    सामान्य नागरिक (% p.a) वरिष्ठ नागरिक (% p.a)
    7 से 14 दिन 3.25 3.75
    91 दिन से 120 दिन  4.75 5.25
    2 साल से लेकर 36 महीने से कम के लिए  7.25 7.75
    5 साल के लिए  7.25 8.00
    5 साल 1 दिन  से लेकिर 10 साल या 10 साल से कम के लिए  7.00 7.75