FD Rates: Canara Bank की इन दो स्पेशल एफडी पर मिल रहा तगड़ा ब्याज, 2 साल से भी कम की है मैच्योरिटी
Canara Bank केनरा बैंक की ओर से हाल ही नई ब्याज दरों को लागू किया है। इसके बाद बैंक की 400 दिनों और 666 दिनों की एफडी पर निवेशकों को 7.65 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। FD Rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए आपके लिए अच्छा समय है। देश के बड़े सरकारी बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। इसके बाद बैंक की एफडी पर निवशकों को पहले के मुकाबले अधिक ब्याज मिल रहा है।
बता दें, बैंक की ओर से नई ब्याज दरें 18 जनवरी को लागू की गई हैं। इसके साथ बैंक निवेशकों को 400 दिनों और 666 दिनों की स्पेशल एफडी की भी पेशकश भी कर रहा है।
400 दिनों की स्पेशल एफडी
केनरा बैंक निवेशकों को 400 दिनों एक स्पेशल एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें निवश करने पर सामान्य नागरिकों को 7.15 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत का अधिक 7.65 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
666 दिनों की एफडी पर 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज
400 दिनों की एफडी के अलावा बैंक एक और स्पेशल एफडी की पेशकश कर रहा है, जिसकी अवधि 666 दिनों की है। इस एफडी पर बैंक की ओर से सामान्य नागरिकों को 7.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
इस वजह से एफडी रेट में हो रही बढ़ोतरी
पिछले साल केंद्रीय बैंक द्वारा महंगाई को कम करने के लिए पांच बार ब्याज दरों में इजाफा किया गया था। इस कारण रेपो रेट 4.00 प्रतिशत से बढ़कर 6.25 प्रतिशत पर आ गया है, जिस कारण बैंक भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।