अगले हफ्ते खुलेंगे तीन IPO, GMP जानकर ललचा जाएगा मन ! चेक करें सारी डिटेल
अगले हफ्ते शेयर बाजार में तीन कंपनियों - स्पनवेब नॉनवॉवन मोनिका एल्कोबेव और एंथम बायोसाइंसेज के IPO खुलने वाले हैं। स्पनवेब नॉनवॉवन का प्राइस बैंड 90-96 रुपये और मोनिका एल्कोबेव का 271-286 रुपये है। वहीं एंथम बायोसाइंसेज का प्राइस बैंड 540-570 रुपये है। Spunweb Nonwoven और मोनिका एल्कोबेव एसएमई कैटेगरी के IPO हैं जबकि एंथम बायोसाइंसेज मेनबोर्ड का IPO है।

नई दिल्ली। लगभग हर हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market) में नए-नए IPO आते रहते हैं। अगले हफ्ते भी एक साथ तीन कंपनियां अपना IPO लेकर आने वाली हैं। इनमें स्पनवेब नॉनवॉवन (Spunweb Nonwoven IPO), मोनिका एल्कोबेव (Monika Alcobev IPO) और एंथम बायोसाइंसेज (Anthem Biosciences IPO) के पब्लिक इश्यू शामिल हैं। इनमें से स्पनवेब नॉनवॉवन और मोनिका के IPO एसएमई कैटेगरी के होंगे, जबकि एंथम बायोसाइंसेज का IPO मेनबोर्ड का होगा। आगे जानिए इन तीनों कंपनियों के IPO की डिटेल।
ये भी पढ़ें - अगले हफ्ते Nifty के लिए ये लेवल अहम, आएगी तेजी या फिसलेगा Index, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Spunweb Nonwoven IPO
Spunweb Nonwoven का IPO 14 जुलाई को खुलकर 16 जुलाई को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 90-96 रु है, जबकि लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करने का मौका मिलेगा।
इंवेस्टोग्रेन के अनुसार रविवार को Spunweb Nonwoven का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 35 रु चल रहा है। यानी इसकी लिस्टिंग 131 रु पर हो सकती है।
Monika Alcobev IPO
Monika Alcobev का IPO 16 जुलाई को खुलकर 18 जुलाई को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 271-286 रु है, जबकि लॉट साइज 400 शेयरों की है। इंवेस्टोग्रेन के अनुसार रविवार को Monika Alcobev का GMP 0 रु है। यानी इसकी लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है।
Anthem Biosciences IPO
Anthem Biosciences का IPO 14 जुलाई को खुलकर 16 जुलाई को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 540-570 रु है, जबकि लॉट साइज 26 शेयरों की है। इंवेस्टोग्रेन के अनुसार रविवार को Anthem Biosciences का GMP 99 रु है। यानी इसकी लिस्टिंग 669 रु पर हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।