छठ-दीवाली पर घर जाने के लिए किस रूट पर फ्लाइट का किराया सबसे सस्ता, नहीं मिला ट्रेन रिजर्वेशन तो ये रेट लिस्ट आएगी काम
दीवाली और छठ पूजा के कारण फ्लाइट के किराए (Diwali flight ticket prices) में भारी बढ़ोतरी होती है। खासकर बिहार और झारखंड जाने वाली उड़ानों में यह ज्याद ...और पढ़ें

नई दिल्ली। इस साल दीवाली 20 अक्टूबर को और छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर तक मनाई जा रही है। इन त्योहारों के चलते फ्लाइट किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। यह बढ़ोतरी खासकर बिहार और झारखंड जैसे इलाकों की ओर जाने वाली उड़ानों में देखने को मिल रही। ऐसे में सबसे कम और ज्यादा किराया किन रूटों पर है हम यहां बता रहे हैं।
हालांकि DGCA ने एयरलाइंस को अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाने और किराए पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पटना जैसे शहरों की ओर जाने वाले रूट्स पर किराया सबसे ज्यादा है, जबकि कुछ मेट्रो रूट्स पर अपेक्षाकृत कम उछाल है।
डेटा मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और पटना जैसे शहरों पर आधारित है, जहां छठ और दीवाली के लिए सबसे ज्यादा लोग ट्रैवल करते हैं। कीमतें एक तरफा (वन-वे) टिकट की हैं और रुपये में हैं।
(नोट: तारीखें अक्टूबर मध्य से अंत तक की हैं, लेकिन कुछ सोर्स में नवंबर का जिक्र है। हमने 4-5 प्रमुख ट्रैवल पोर्टल्स से डेटा निकालकर विश्लेषण किया है।)
कहां है किराया ज्यादा और कम?
ज्यादा किराया कहां है
बिहार (पटना) जाने वाले रूट्स पर सबसे ज्यादा उछाल है। जैसे हैदराबाद-पटना और अहमदाबाद-पटना है। जिसकी वजह छठ पूजा के लिए बिहारवासियों की घर वापसी है। पूर्वी रूट्स जैसे कोलकाता और बागडोगरा पर भी 17,000 तक किराया पहुंच चुका है। कुछ मामलों में ये दुबई जाने से महंगे हैं!
कम किराया
मेट्रो रूट्स जैसे दिल्ली-हैदराबाद या लखनऊ-पटना पर अपेक्षाकृत कम उछाल, क्योंकि यहां ज्यादा फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। गुवाहाटी-पटना जैसे कम डिमांड वाले रूट्स पर किराया 9,000 के आसपास स्थिर है
यह भी पढ़ें: प्रयागराज एयरपोर्ट पर हवाई परिचालन संकट, दिल्ली व मुंबई की उड़ानें लखनऊ डायवर्ट, दिल्ली-मुंबई-भुवनेश्वर की रद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।