Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MSME Manthan 2025 : 1 सितंबर को दिल्ली में होगा एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए सम्मेलन, BSE-Google और SIDBI होंगे शामिल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:00 PM (IST)

    नई दिल्ली में 1 सितंबर 2025 को एमएसएमई मंथन - एमएसएमई का सशक्तिकरण सम्मेलन (MSME Manthan - MSME Empowerment Summit) होगा। CIMSME रेडिंगटन और गूगल मिलकर एमएसएमई को डिजिटल और तकनीकी सहायता देंगे जिससे वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। गूगल पे और गूगल वर्कस्पेस के माध्यम से एमएसएमई मित्र कार्यक्रम को सशक्त बनाया जाएगा। सम्मेलन में एमएसएमई रत्न पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

    Hero Image
    1 सितंबर को होगा एमएसएमई मंथन - एमएसएमई का सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन

    नई दिल्ली। भारत के सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (MSME) को मजबूती बनाने और उन्हें एक नई दिशा देने के लिए ''एमएसएमई मंथन - एमएसएमई का सशक्तिकरण''; सम्मेलन का आयोजन आगामी 1 सितंबर 2025 को नई

    दिल्ली में किया जाएगा। यह आयोजन चेम्बर ऑफ इंडियन माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेस (CIMSME) द्वारा रेडिंगटन और गूगल (Google) के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है। इसका मकसद एमएसएमई को डिजिटल, फाइनेंशियल और तकनीकी सहायता प्रदान करना है, ताकि वे वैश्विक स्तर पर मुकाबला कर सकें। वहीं जागरण बिज़नेस (Jagran Business) इस सम्मेलन का मीडिया पार्टनर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मेलन में कौन-कौन होगा शामिल

    इस सम्मेलन में गूगल, CIMSME, रेडिंगटन, SIDBI, Union Bank of India, Yes Bank, Tally, GeM, NSIC, BSE जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और एमएसएमई को सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी सत्र, नेटवर्किंग अवसर और महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशंस आयोजित की जाएंगी, जो एमएसएमई की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाएंगी।

    CIMSME के चेयरमैन मुकेश मोहन गुप्ता के अनुसार “एमएसएमई मंथन कार्यक्रम, एक यूनीक प्लेटफॉर्म है, जहां हम एमएसएमई सेक्टर के विकास के लिए वित्तीय समाधान, सरकारी योजनाओं और साझेदारियों को साझा कर रहे हैं, ताकि हमारे छोटे और मझोले उद्यमी राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।''

    गूगल, CIMSME और रेडिंगटन का समझौता

    इस सम्मेलन में सीआईएमएसएमई और गूगल के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते (MOU) होगा, जिसके तहत CIMSME गूगल की गूगल पे सर्विस और रेडिंगटन के साथ मिलकर गूगल वर्कस्पेस सेवा के जरिए एमएसएमई मित्र कार्यक्रम को सशक्त बनाएगा।

    गूगल पे से एमएसएमई को सुरक्षित और सरल पेमेंट सिस्टम मिलेगा, जबकि गूगल वर्कस्पेस एमएसएमई को ऑनलाइन सहयोग, क्लाउड स्टोरेज और ऑनलाइन मीटिंग्स जैसी सर्विसेज मिलेंगी। यह पहल एमएसएमई के कार्यों को ऑटोमैट और डिजिटल रूप से सशक्त करने में मदद करेगी।

    अवॉर्ड भी किए जाएंगे डिस्ट्रिब्यूट

    इस सम्मेलन के दौरान, MSME Ratna Awards 2025 भी दिए जाएंगे। यह पुरस्कार एमएसएमई के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनकी सफलता की यात्रा को सम्मानित करने के लिए होंगे। MSME Ratna Awards को प्रमुख हस्तियों और उद्यमियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिनका कार्य एमएसएमई के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव डालने में महत्वपूर्ण रहा है।

    यह पुरस्कार कार्यक्रम एमएसएमई के योगदान को उजागर करेगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा, ताकि वे देश की अर्थव्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

    ये भी पढ़ें - क्या होता Mutual Fund NFO? इसमें निवेश करना कितना जोखिम भरा; IPO से मिलता-जुलता होता है ये ऑप्शन