Move to Jagran APP

Mankind Pharma IPO: मैनकाइंड फार्मा आईपीओ का आज आखिरी दिन, जानिए दो दिनों में कैसा रहा रिस्पॉन्स

देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी के आईपीओ का आज चौथा दिन है। निवेशकों के लिए यह आईपीओ साल का दूसरा आईपीओ है। 25 अप्रैल को कंपनी ने आईपीओ को खोला था जो आज कारोबारी समय के बाद खत्म हो जाएगा।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarPublished: Thu, 27 Apr 2023 09:35 AM (IST)Updated: Thu, 27 Apr 2023 09:35 AM (IST)
Mankind Pharma had kept this IPO completely offer for sale

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: तीन दिनों के लिए खुले देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी के आईपीओ का आज आखिरी दिन है। कंपनी अपना आईपीओ 25 अप्रैल को लेकर आई थी। इस कैलेंडर ईयर का यह एवलॉन टेक्नोलॉजीज के बाद दूसरा आईपीओ था। मैनकाइंड फार्मा का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल रखा गया था यानी इस आईपीओ में कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया गया है।

loksabha election banner

कैसा रहा आईपीओ का रिस्पॉन्स ?

25 अप्रैल को खुले इस आईपीओ के पब्लिक इश्यू को 0.88 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि इसके रिटेल हिस्से को 0.25 गुना सब्सक्राइब किया गया है। एनआईआई (नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर) और क्यूआईबी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिड्डर) कैटेगरी में आईपीओ को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया है।

एनआईआई में 1.02 गुना तो वहीं क्यूआईबी कैटेगरी में आईपीओ को उसके ओरिजिनल ऑफर के मुकाबले 1.86 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

आईपीओ की खास बातें 

  • आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर और निवेशक 4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर की बिक्री करेंगे।
  • कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर रखा है। आईपीओ का लोअर प्राइस बैंड 4,110 करोड़ रुपये और हाईअर प्राइस बैंड 4,326 करोड़ रुपये के रेंज में है।
  • आईपीओ का लॉट साइज 13 है। निवेशकों को न्यूनतम एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। प्रत्येक निवेशक को कम से कम 14,040 रुपये लगाने होंगे। कंपनी ने आईपीओ में अधिकतम लॉट साइज 14 (182 शेयर) रखा है।

  • आईपीओ के ऑफर साइज का 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 15 फीसदी एचएनआई और 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है।
  • 3 मई तक कंपनी आईपीओ शेयर एलॉटमेंट को फाइनलाइज करेगी। असफल निवेशकों के बैंक खातों में 4 मई तक रिफंड जमा होगा और योग्य इंवेस्टर्स के डीमैट खातों में 8 मई तक शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.