ऑनलाइन ITR फाइल करने का आसान है प्रोसेस, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
Income Tax Return Filing इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का समय आ गया है। अगर आपने अभी कर फाइनेंशियल ईयर 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए आईटीआर फाइ ...और पढ़ें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। How To File ITR Online: वित्तीय वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख आ गई है। करदाता को 31 जुलाई 2024 तक आईटीआर फाइल करना होगा। इसका मतलब है कि अभी रिटर्न फाइल करने के लिए 2 महीने का समय है।
कई करदाता ने रिटर्न फाइल कर दिया है। वहीं सैलरीड टैक्सपेयर फॉर्म-16 का इंतजार कर रहे हैं। फॉर्म-16 जारी होने के बाद ही रिटर्न फाइल करना चाहिए ताकि आईटीआर में किसी भी तरह की कोई गलती न ह।
आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कुछ मिनटों में ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
.jpg)
ऑनलाइन आईटीआर कैसे फाइल करें?
स्टेप 1: आपको आयकर विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब पैन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।
स्टेप 3: इसके बाद असेसमेंट ईयर का सिलेक्शन करें। अगर आप वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए रिटर्न फाइल कर रहे हैं तो आपको असेसमेंट ईयर (AY) 2024-25 सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप 4: अब आपको इंडिविजुअल, HUF में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और आईटीआर टाइप चुनना है। आपको बता दें कि आईटीआर 1 से 4 नंबर फॉर्म इंडिविजुअल और HUF के लिए होता है।
स्टेप 5: आईटीआर फॉर्म सेलेक्ट करने के बाद आपको बेसिक डिडक्शन, टैक्सेबल इनकम और बाकी जानकारी को पूरा कपना होगा और नीचे दिए चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: इसके बाद आपको सभी जानकारी को चेक करना होगा और सारी जानकारी सही होने पर रिटर्न फाइल को कंफर्म करें।
यह भी पढ़ें- Credit Card ऐसे बना सकता है मालामाल... इन तरीकों को अपनाकर उठाएं भारी कैशबैक का लाभ!
.jpg)
ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- बैंक स्टेंटमेंट
- फॉर्म 16 (ITR Form-16)
- डोनेशन स्लिप (Donation Slip)
- इंवेस्टमेंट, इन्श्योरेंस पॉलिसी या होम लोन पेमेंट का सर्टिफिकेट और रिसिप्ट (Insurance or Loan certificate and Receipt)
- इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (Interest Certificate)
यह भी पढ़ें- एफडी तुड़वाने से बेहतर है FD Loan लेना, यहां जानें क्यों है फायदे का सौदा


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।