Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC की इस नई बीमा पॉलिसी से कुछ ही दिनों में बन जाएंगे लखपति, रोज करना होगा केवल 45 रुपये का निवेश

    LIC Policy एलआईसी ने एक नई पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी में मैच्योरिटी के बाद 25 लाख रुपये का कवर दिया जाता है। आइए इस पॉलिसी की खासियत और फीचर के बारे में जानते हैं? इस पॉलिसी में कितना निवेश करना चाहिए?

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 06 Jun 2023 09:21 AM (IST)
    Hero Image
    LIC New Jeevan Anand Policy: check investment amount

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। LIC New Jeevan Anand Policy: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ग्राहक को कई पॉलिसी का ऑफर देती है। इसमें कई तरह की पॉलिसी होती है। इन योजना में पॉलिसीधारक को पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद उन्हें राशि दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पॉलिसी में पॉलिसीधारक को कई तरह के बेनिफिट भी मिलते हैं। एलाईसी एक जीवन आनंद योजना चला रही है। अब एलआईसी ने इसे न्यू जीवन आनंद योजना ( New Jeevan Anand Policy) के नाम से नया संस्करण जारी किया है।

    क्या है इस योजना की खासियत

    • इसमें आपको गारंटीशुदा लाभ के अलावा भी कई और लाभ मिलता है।
    • इसमें बीमित व्यक्ति को नियमित प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन भी मिलता है।
    • अगर कोई पॉलिसीहोल्डर योजना के अंत तक बना रहता है तब उसे मैच्योरिटी की रकम दी जाती है।
    • जब तक पॉलिसीधारक 100 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाता, तब तक पॉलिसी द्वारा कवर किया जाता है। इससे यह समझा जा सकता है कि पॉलिसी अवधि के दौरान और बाद में यानी मृत्यु होने पर भी रकम का भुगतान किया जाता है।

    योजना के बेनिफिट्स

    एलआईसी की न्यू जीवन आनंद योजना के तहत मृत्यु के बाद भी भुगतान किया जाता है। इसका ये मतलब हुआ कि अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपकी मृत्यु के बाद भी आपके परिवार को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना में आपको मेच्योरिटी का बेनिफिट भी दिया जाता है। इस योजना में अकाउंट होल्डर को प्रोफिट में भी भागीदारी मिलती है। इस योजना में ग्राहक को टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

    अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आप लखपति बन सकते हैं। आप इस योजना में निवेश करके 25 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इस रकम को पाने के लिए आपको 35 सालों तक निवेश करना होगा।आपको हर महीने 1,358 रुपये या फिर सालाना 16,300 रुपये जमा करने होंगे। यानी आपको हर दिन लगभग 45 रुपये का निवेश करना होगा।