ग्रामीणों की किस्मत बदलने आ रहा ये सुपर बीमा! 5 लाख का कवर सिर्फ एक कीमत पर; जानें कब होगा धमाका
ग्रामीण लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए बीमा विस्तार नामक एक नया बीमा उत्पाद दिसंबर 2025 (Rural India insurance) तक लॉन्च किया जाएगा। यह उत्पाद सभी बीमा कंपनियों द्वारा समान मूल्य पर बेचा जाएगा और प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपये का कवर प्रदान करेगा। जीवन बीमा परिषद इस पहल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा की पहुंच बढ़ाना चाहती है।

नई दिल्ली। ग्रामीण लोगों के जीवन, स्वास्थ्य और संपत्ति को कवर करने वाला बीमा उत्पाद दिसंबर, 2025 तक लांच हो जाएगा। ग्रामीण भारत के लिए बनाया गया बीमा विस्तार नाम का यह उत्पाद सभी बीमा कंपनियों द्वारा एक समान मूल्य पर बेचा जाएगा और प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपये का कवर मिलेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा की पहुंच बढ़ाना मकसद
जीवन बीमा परिषद की बीमा जागरूकता समिति के प्रेसिडेंट कमलेश राव ने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए इस उत्पाद को लांच किया जाएगा। परिषद में जीवन बीमा निगम (एलआइसी) सहित सभी 26 जीवन बीमा कंपनियां सदस्य हैं।कमलेश राव ने कहा कि सभी बीमा कंपनियों की कुल प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 67 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: आंधी में पेड़ गिरने से मौत पर मिलेगा क्लेम? क्या हर Life Insurance Policy में होता है ये कवर? जान लीजिए शर्तें
जबकि एकत्रित कुल प्रीमियम पिछले पांच वर्षों में 10 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ा है। यह पूछे जाने पर क्या जीवन बीमा उद्योग को म्यूचुअल फंड से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
एयूएम पांच वर्षों की सीएजीआरसे 13 प्रतिशत की दर से बढ़ा
इस पर राव ने कहा कि जीवन बीमा कंपनियों का एयूएम पांच वर्षों की सीएजीआरसे 13 प्रतिशत की दर से बढ़ा है जबकि म्यूचुअल फंडों का एयूएम 17 प्रतिशत की दर से बढ़ा है।
उन्होंने कहा, हमने एक सर्वे कराया था, जिससे पता चला है कि पश्चिम बंगाल जीवन बीमा के प्रसार की उच्च क्षमता वाले राज्यों में से एक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।