GST Council Meeting: 10000 रुपये का हो जाएगा ₹11800 वाला प्रीमियम? इंश्योरेंस पर सरकार करने वाली है बड़ी GST कटौती
GST काउंसिल की दो दिन की बैठक में आम आदमी को GST टैक्स रेट में बड़ी कटौती की खुशखबरी मिल सकती है जिससे सैंकड़ों सामानों के दाम कम होंगे। इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले GST रेट में (GST on Life Insurance) भी कमी हो सकती है जिससे हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस सस्ते (GST on Health Insurance) होंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्रचीर से 15 अगस्त को जनता को दिवाली गिफ्ट देने का वादा किया था। इसी वादे को ध्यान में रखते हुए जीएसटी की दरों (GST Rate Cuts) में बड़े बदलाव की तैयारी नई दिल्ली में चल रही है। इसके बकायदा दो दिन की जीएसटी काउंसिल (GST Council Meet) की बैठक की जा जा रही है।
ऐसे में देश के आम आदमी आज या फिर कल बड़ी GST टैक्स रेट की कटौती (GST on Life Insurance) की खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि, इसमें सैंकड़ों सामानों के दाम कम होने के साथ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लगने वाले GST रेट में भी कमी हो सकती है। इसमें आपका हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर टर्म इंश्योरेंस तक शामिल हो सकता है।
इंश्योरेंस पर सरकार जीएसटी से (GST on Health Insurance) पूरी तरह छूट देने पर विचार कर रही है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के CEO राकेश जैन के मुताबिक अभी स्वास्थ्य बीमा से जुड़े प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है, जिसका वहन करना अक्सर मध्यम आय वाले परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुश्किल होता है।
इस टैक्स को हटाने से न केवल लागत कम होगी, बल्कि यह भी तय होगा कि स्वास्थ्य बीमा अपनी सहूलियत या मर्जी से लिए जाने वाले उत्पाद के बजाय जरूरत है।
यह भी पढ़ें: क्या 3000 रुपये सस्ता हो जाएगा AC, टीवी और फ्रिज के दामों में आएगी कितनी कमी, क्या हो सकती हैं GST की नई दरें
भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की महंगाई सामान्य लोगों के लिए महंगाई से हमेशा ज्यादा रही है, जिससे परिवारों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई परिवारों के लिए अचानक मेडिकल इमरजेंसी उनकी सालों की बचत खत्म कर सकती है। फिर भी बीमा का प्रसार अभी सीमित है क्योंकि इसे खरीदना अनेक लोगों के लिए मुश्किल है।
10000 रुपये का हो जाएगा ₹11800 वाला प्रीमियम
राकेश जैन ने बताया कि उदाहरण के तौर पर 10,000 रुपये प्रीमियम वाली पॉलिसी पर 1,800 रुपये अतिरिक्त टैक्स चुकाना पड़ता है, जो पहले से ही कई खर्चों का सामना कर रहे परिवारों को बीमा लेने में बाधक बनता है।
टैक्स हटाने से यह आर्थिक बोझ कम होगा और नए लोग बीमा खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे। वहीं मान लीजिए आप 500 रुपये का टर्म इंश्योरेंस के लिए अभी 18 रुपये की GST की वजह से आपको 590 रुपये का पड़ता है। वह छूट के बाद सिर्फ 500 रुपये का होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।