GST Council Meeting: क्या होगा सस्ता और महंगा, किन चीजों में मिलेगी आपको राहत?
जीएसटी काउंसिल की 56 बैठक (GST Council Meeting 56th) शुरू हो चुकी है। ये बैठक इस बार नई दिल्ली में आयोजित की गई है। इस बैठक के दौरान GST Slab और GST Rate Cut को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। अगर GST Rate Cut होता है तो देश भर कई वस्तु महंगी और सस्ती हो सकती है।

नई दिल्ली। 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल (GST Council Meeting) की होने वाली बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक के दौरान जीएसटी यानी टैक्स को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे। इस बार की बैठक में खास बात ये हैं कि इसमें GST Rate Cut को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जीएसटी के तहत टैक्स स्लैब को चेंज किया जाएगा। टैक्स स्लैब के बदलने से कई वस्तुओं में टैक्स छूट मिलेगी। वहीं कुछ वस्तुएं महंगी हो जाएगी। इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि Gst Reform के बाद क्या सस्ता और क्या महंगा हो सकता है।
GST Council Meeting 56th: क्या होगा सस्ता?
नीचे दिए गया आंकड़ा हमने Ambit Capital Report GST 2.0 से लिया है। इस रिपोर्ट की मानें तो कई वस्तुएं जीएसटी रेट घटने के बाद सस्ती हो जाएगी। इनमें-
किन वस्तुओं पर नहीं होगा बदलाव?
इसके अलावा पेट्रोलियम और सोने और हीरों जैसी वस्तु पर पहले जैसे ही टैक्स लगेगा। हालांकि सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
किन वस्तुओं पर होगा शून्य टैक्स?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जरूरी वस्तुएं जैसे पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती और रोटी जैसी खाद्य वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा या फिर 5 फीसदी टैक्स लगाया जा सकता है।
ऐसे ही स्टेशनरी, चिकित्सा उपकरण और दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा या फिर 5 फीसदी टैक्स लिया जा सकता है।वहीं ऐसी वस्तुएं जो हानिकारक है, उन पर जीएसटी बढ़ाया जा सकता है।
GST Council Meeting कब तक होगी?
GST Council Meeting 3 सितंबर से 5 सितंबर के बीच रह सकती है।
क्या सरकार को नुकसान होगा?
Ambit Capital Report GST 2.0 रिपोर्ट की मानें तो प्रस्तावित जीएसटी रिफॉर्म के कारण केंद्र और राज्य सरकार को राजस्व में 0.7-1.8 ट्रिलियन का नुकसान होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें- GST Council 56th Meeting: कहां और कितने बजे शुरू होगी जीएसटी परिषद की बैठक, कौन-कौन होगा शामिल, ये रहेगा बड़ा एजेंडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।