Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Council Meeting: आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, इन वस्तुओं पर होगा ‘0’ टैक्स: देखें लिस्ट

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:09 AM (IST)

    आज 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल (GST Council meeting) की बैठक होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बैठक में GST Cut को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस लेख के माध्यम से समझते हैं कि कौन-सी वस्तुओं पर शून्य टैक्स (No Tax) होने वाला है।

    Hero Image
    आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, इन वस्तुओं पर होगा ‘0’ टैक्स: देखें लिस्ट

     नई दिल्ली। तमाम लोगों की निगाहें आज होने वाली जीएसटी काउंसिल मीटिंग पर टिकी हुई है। ये बैठक 3 से 4 सितंबर के बीच नई दिल्ली में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बैठक के दौरान GST Slab और GST Rate Cut को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं कि ऐसी कौन-सी वस्तुएं होने वाली है, जिनमें टैक्स घटकर शून्य हो सकता है। इसका मतलब है कि इन वस्तुओं पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन वस्तुओं पर लगेगा ‘0’ टैक्स?

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 47 आइटम ऐसे होने वाले हैं, जिनमें शून्य टैक्स लगाया जा सकता है। इन वस्तुओं पर आपको टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

    शून्य टैक्स ऐसी वस्तुओं पर लगाया जा सकता है, जो रोजमर्रा में इस्तेमाल होते हो।

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जरूरी वस्तुएं जैसे पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती और रोटी जैसी खाद्य वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा या फिर 5 फीसदी टैक्स लगाया जा सकता है।

    ऐसे ही स्टेशनरी, चिकित्सा उपकरण और दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा या फिर 5 फीसदी टैक्स लिया जा सकता है।वहीं ऐसी वस्तुएं जो हानिकारक है, उन पर जीएसटी बढ़ाया जा सकता है।

    इसके अलावा पेट्रोलियम और सोने और हीरों जैसी वस्तु पर पहले जैसे ही टैक्स लगेगा। हालांकि सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

    किस पर कितना टैक्स, क्या-क्या सस्ता?

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी टैक्स स्लैब में कुछ इस तरह से बदलाव हो सकता है-

    12 फीसदी टैक्स स्लैब वाले 99 फीसदी प्रोडक्ट 5 फीसदी वाली कैटेगरी आ जाएंगे।

    28 फीसदी टैक्स स्लैब में आने वाली वस्तु 18 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल हो जाएंगे। इस तरह से 10 फीसदी तक टैक्स कम हो जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner