Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Insurance के टॉप-अप और सुपर टॉप-अप प्लान लेकर कर सकते हैं बड़ी बचत, जानें क्या हैं फायदे

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 11:11 AM (IST)

    Health Insurance टॉप-अप और सुपर टॉप-अप प्लान किसी नौकरीपेशा व्यक्ति की ओर से अपने ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के ऊपर लिया जा सकता है। इसका सबसे फायदा है कि यह आम हेल्थ इंश्योरेंस के मुकाबले काफी सस्ता होता है।

    Hero Image
    Top Up vs Super Top Up Plans Benefits and Differences

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में मेडिकल ट्रीटमेंट की लागत में तेजी से इजाफा होता जा रहा है और किसी बीमारी में निजी हॉस्पिटल में भर्ती होने पर आपकी पूरी जिंदगी की कमाई जा सकती है, ऐसे में आपको अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से कई तरह के स्कीमों को निकाला जा रहा है और हर व्यक्ति अपनी जरूरत के मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस ले सकता है। वहीं, कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारियों की बात जाए, तो नियोक्ता की ओर से प्रत्येक कर्मचारी और उनके परिवार को ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है, लेकिन ये नौकरी छोड़ने के साथ ही समाप्त हो जाता है। ऐसे में लोगों को ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के साथ एक अन्य कवर भी लेना चाहिए, जिससे भविष्य में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

    ग्रुप हेल्थ इंश्योरेस के साथ किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए टॉप-अप और सुपर टॉप अप प्लान लेना किफायती रहता है, जिनके बारे हम बताने जा रहे हैं।

    टॉप-अप और सुपर टॉप-अप प्लान

    टॉप-अप और सुपर टॉप अप प्लान को कॉरपोरेट हेल्थ इंश्योरेस के साथ लिया जा सकता है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है यह हेल्थ इंश्योरेस पर टॉप अप होता है। उदाहरण के लिए अगर किसी नौकरी पेशा के पास व्यक्ति 2 लाख रुपये का कॉरपोरेट हेल्थ इंश्योरेस है और वह 2 लाख रुपये के डिडक्टेबल के साथ 5 लाख का टॉप-अप प्लान लेता है। इसका मतलब यह है कि अगर हॉस्पिटल में भर्ती होने पर इंश्योरेसहोल्डर का 2 लाख से अधिक बिल आता है, तो उसे इंश्योरेस कंपनी की ओर से क्लेम का भुगतान किया जाएगा।

    टॉप-अप और सुपर टॉप-अप प्लान में अंतर

    दोनों हेल्थ इंश्योरेस में सबसे बड़ा अंतर यह है कि टॉप-अप में एक साल में हर बार क्लेम करने पर आपको अपने मेडिकल बिल में से 2 लाख रुपये भरने होंगे, जबकि सुपर टॉप-अप केवल पहले ही क्लेम में ऐसा करना होगा और बाकी क्लेम में आपको पूरा भुगतान इंश्योरेस कंपनी की ओर से कर दिया जाएगा।

    टॉप-अप और सुपर टॉप-अप प्लान के फायदे

    टॉप-अप या सुपर टॉप-अप प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये अन्य हेल्थ इंश्योरेस स्कीमों के मुकाबले अधिक किफायती होते हैं और सभी बेसिक सुविधाएं सामान्य हेल्थ इंश्योरेस जैसी मिलती हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Twitter में कर्मचारियों की छंटनी पर बोले मस्क- नहीं बचा कोई विकल्प, रोज हो रहा था इतना नुकसान

    Income Tax भरना हो जाएगा आसान, ITR में बड़े बदलाव की तैयारी, जानें क्या है प्लान

     

    comedy show banner
    comedy show banner