सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Silver Rate: चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड! कीमत पहुंची 1 लाख 30 हजार के पार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:10 PM (IST)

    Silver Rate दिल्ली सराफा एसोसिएशन के अनुसार चांदी की कीमत में भारी उछाल आया है जो 1.32 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। सोने की कीमतें भी बढ़कर 113800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक मांग और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से कीमतों में यह तेजी आई है।

    Hero Image
    Silver Rate: चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड! कीमत पहुंची 1 लाख 30 हजार के पार

    नई दिल्ली।  Silver Rate: सोना और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है और दोनों कीमती धातुओं का मूल्य नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को चांदी की कीमतों में चार हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 1.32 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक मांग में मजबूती और अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण सोना और चांदी के मूल्य में यह वृद्धि हो रही है।

    2025 में कितना भागी चांदी?

    एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमतों में 2025 में अब तक 43,300 रुपये किलो या 47.16 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी का मूल्य 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम था। इसी तरह, सोने के मूल्य में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई और यह 700 रुपये बढ़कर 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

    2025 में कितना भागा सोना?

    2025 में अब तक सोने की कीमत 34,850 रुपये या 44.14 प्रतिशत बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोने का मूल्य 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वैश्विक बाजार में सोना 12.69 डालर बढ़कर 3,646.69 डालर प्रति औंस और चांदी 1.82 प्रतिशत बढ़कर 42.31 डालर प्रति औंस हो गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि कीमती धातुओं के मूल्य की तेजी में अमेरिका के हालिया व्यापक आर्थिक आंकड़ों का प्रमुख योगदान है। इन आंकड़ों के ने फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया है।

    यह भी पढ़ें- Gold Price Target 2025: इस साल के अंत तक कितना पहुंच सकता है सोने का भाव? एक्सपर्ट ने क्या दी राय

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें