Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "रील बनाई या फिर इंटरनेट पर सरकारी योजनाओं की आलोचना की तो..." , सरकार ने जारी की गाइडलाइन

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:06 PM (IST)

    Government social media guidelines महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पर नकेल कस दी है। वे इंटरनेट मीडिया पर सरकार की योजनाओं के बाबत टीका-टिप्पणी नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने पर वालों के खिलाफ सरकार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगी। इस संबंध में सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक दिशानिर्देश जारी की है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक दिशानिर्देश जारी किए हैं।

    नई दिल्ली| Maharashtra government social media guidelines : महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पर नकेल कस दी है। वे इंटरनेट मीडिया पर सरकार की योजनाओं के बाबत टीका-टिप्पणी नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने पर वालों के खिलाफ सरकार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक दिशानिर्देश जारी की है। दिशानिर्देश के बारे में सरकार ने हवाला दिया है कि इससे सरकारी बाबुओं के कामकाज में पारदर्शिता आएगी। कामों में गोपनीयता रहेगी और वे पहले से ज्यादा जवाबदेह होंगे। 

    महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने सरकारी परिपत्र में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारी अपने निजी और अधिकारिक इंटरनेट मीडिया अकाउंट को अलग रखेंगे। इंटरनेट मीडिया पर सरकारी नीति या सरकार के काम को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी या आलोचना करने पर पूरी तरह से रोक है।

    वरिष्ठ अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी गोपनीय सरकारी दस्तावेज या आधिकारिक जानकारी को साझा करना, अपलोड करना या फॉरवर्ड करने पर पाबंदी लगाई है। 

    यह भी पढ़ें- Credit Card का बिल नहीं चुका पा रहे भारतीय, बकाया ₹33,866 करोड़ के पार; जानें 5 टिप्स, जो कर देंगे कर्जे से बाहर

    सफल योजनाओं की जानकारी देने की छूट

    उन्हें अपने काम या सफल योजनाओं (Government Scheme) की जानकारी देने की छूट होगी, लेकिन वे अपनी खुद की प्रशंसा नहीं की सकेंगे। साथ ही आपत्तिजनक, घृणास्पद या मानहानिकारक सामग्री को साझा करना, अपलोड करना या फारवर्ड करना पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। 

    रील या वीडियो भी नहीं बना पाएंगे 

    नियमावली के अनुसार व्यक्तिगत इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल की फोटो को छोड़कर सरकारी पदनाम, लोगो, वर्दी, गणवेश या सरकारी संपत्ति (जैसे वाहन या इमारत) का उपयोग फोटो, रील या वीडियो में नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। दिशनिर्देश में कहा गया है कि सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए केवल सरकारी और आधिकारिक मीडिया का ही उपयोग किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- NSDL IPO: एक नहीं इतने तरीके से कमाई करता है एनएसडीएल, आईपीओ में निवेश करने से पहले जान लें