Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone Vs Gold Rate: सोना और आईफोन की रफ्तार देख चौंक जाएंगे आप, 2007 से 2025 तक ऐसे बढ़ी दोनों की कीमतें

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:04 PM (IST)

    iPhone Vs Gold Rate आईफोन 17 लॉन्च हो गया है। इसके बेस मॉडल की कीमत ₹82900 से शुरू हो। वहीं इसके प्रो मैक्स की कीमत 149900 से शुरू है। एप्पल हर साल अपने नए फोन लॉन्च करता है। और इसकी कीमत पुराने मॉडल से ज्यादा होती है। इसी तरह सोने की कीमत भी भाग रही है। 2007 से 2025 तक सोने और आईफोन की कीमत कैसे भागी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    iPhone Vs Gold Rate: 2007 से 2025 तक सोना और आईफोन की कीमतों में कितनी तेजी आई?

    नई दिल्ली। iPhone Vs Gold: गोल्ड की कीमतें दिनों-दिन आसमान छू रही है। आए दिन सोना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। सोने की तरह आईफोन की कीमतें भी हर साल भाग रही है। 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 109352 रुपये के स्तर तक पहुंच गई है। वहीं, आईफोन 17 वैरिएंट भी भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारत में iPhone 17 की कीमत इसके बेस 256GB वैरिएंट के लिए लगभग ₹82,900 से शुरू होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, iPhone 17 Air की कीमत ₹1,19,900 से शुरू होती है, जबकि iPhone 17 प्रो मैक्स की कीमत ₹1,49,900 से शुरू है। एप्पल अपने आईफोन का हर साल नया मॉडल लॉन्च करता है। अब अगले साल Apple, iPhone 18 लॉन्च करेगा। इसकी कीमत 17 से अधिक ही होगी। वहीं, दूसरी ओर 24 कैरेट, 22 कैरेट, और 18 कैरेट सोना इसी रेट से आगे भाग रहा है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 के लिए भी क्या मिल सकता है लोन? कितना चुकाना होगा डाउन पेमेंट? ब्याज दर कितनी

    आइए जानते हैं कि आखिर 2007 से लेकर 2025 तक आईफोन और गोल्ड की कीमत कैसे भागी। हम पहले सोने की कीमतों के बारे में जानेंगे कि आखिर साल दर साल इसकी कीमत किस तरह से भागी। इसके बाद आईफोन के हर मॉडल की कीमत जानेंगे। क्योंकि Apple हर साल नया मॉडल लॉन्च करता है।

    Gold Rate : सोने की कीमत साल दर साल कैसे बढ़ी?

    साल दर साल कैसे बढ़ी सोने की कीमत
    साल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की औसत कीमत
    1964 Rs.63.25
    1965 Rs.71.75
    1966 Rs.83.75
    1967 Rs.102.50
    1968 Rs.162.00
    1969 Rs.176.00
    1970 Rs.184.00
    1971 Rs.193.00
    1972 Rs.202.00
    1973 Rs.278.50
    1974 Rs.506.00
    1975 Rs.540.00
    1976 Rs.432.00
    1977 Rs.486.00
    1978 Rs.685.00
    1979 Rs.937.00
    1980 Rs.1,330.00
    1981 Rs.1670.00
    1982 Rs.1,645.00
    1983 Rs.1,800.00
    1984 Rs.1,970.00
    1985 Rs.2,130.00
    1986 Rs.2,140.00
    1987 Rs.2,570.00
    1988 Rs.3,130.00
    1989 Rs.3,140.00
    1990 Rs.3,200.00
    1991 Rs.3,466.00
    1992 Rs.4,334.00
    1993 Rs.4,140.00
    1994 Rs.4,598.00
    1995 Rs.4,680.00
    1996 Rs.5,160.00
    1997 Rs.4,725.00
    1998 Rs.4,045.00
    1999 Rs.4,234.00
    2000 Rs.4,400.00
    2001 Rs.4,300.00
    2002 Rs.4,990.00
    2003 Rs.5,600.00
    2004 Rs.5,850.00
    2005 Rs.7,000.00
    2007 Rs.10,800.00
    2008 Rs.12,500.00
    2009 Rs.14,500.00
    2010 Rs.18,500.00
    2011 Rs.26,400.00
    2012 Rs.31,050.00
    2013 Rs.29,600.00
    2014 Rs.28,006.50
    2015 Rs.26,343.50
    2016 Rs.28,623.50
    2017 Rs.29,667.50
    2018 Rs.31,438.00
    2019 Rs.35,220.00
    2020 Rs.48,651.00
    2021 Rs.48,720.00
    2022 Rs.52,670.00
    2023 Rs.65,330.00
    2024 Rs.77,913.00
    2025 ( 13 सितंबर 2025 तक) Rs.1,10,290.00

    iPhone की कीमत साल दर साल कैसे बढ़ी

    iPhone की साल दर साल कैसे बढ़ी कीमत
    मॉडल लॉन्च ईयर बेस स्टोरेज लॉन्च कीमत (INR) भारत में लॉन्च
    iPhone first gen 2008 8GB ₹31,000 अगस्त 2008 में लॉन्च
    iPhone 3G 2008 8GB ₹29,500 अगस्त 2008 में लॉन्च
    iPhone 3GS 2009 16GB ₹35,500 अगस्त 2009 में लॉन्च
    iPhone 4 2010 16GB ₹40,900 जून 2010 में लॉन्च
    iPhone 4S 2011 16GB ₹44,500 नवंबर 2011 में लॉन्च
    iPhone 5 2012 16GB ₹45,500 नवंबर 2012 में लॉन्च
    iPhone 5S 2013 16GB ₹53,500 नवंबर 2013 में लॉन्च
    iPhone 6 2014 16GB ₹53,500 अक्टूबर 2014 में लॉन्च
    iPhone 6S 2015 16GB ₹62,000 अक्टूबर 2015 में लॉन्च
    iPhone 7 2016 32GB ₹60,000 अक्टूबर 2016 में लॉन्च
    iPhone 8 2017 64GB ₹64,000 सितंबर 2017 में लॉन्च
    iPhone X 2017 64GB ₹89,000 नवंबर 2017 में लॉन्च
    iPhone XS 2018 64GB ₹99,900 सितंबर 2018 में लॉन्च
    iPhone XR 2018 64GB ₹76,900 अक्टूबर 2018 में लॉन्च
    iPhone 11 2019 64GB ₹64,900 सितंबर 2019 में लॉन्च
    iPhone 12 2020 64GB ₹79,900 अक्टूबर 2020 में लॉन्च
    iPhone 13 2021 128GB ₹79,900 सितंबर 2021 में लॉन्च
    iPhone 14 2022 128GB ₹79,900 सितंबर 2022 में लॉन्च
    iPhone 15 2023 128GB ₹79,900 सितंबर 2023 में लॉन्च
    iPhone 16 2024 128GB ₹79,900 सितंबर 2024 में लॉन्च
    iPhone 17 2025 256GB ₹82,900 सितंबर 2025 में लॉन्च
    iPhone 17 Air 2025 256GB ₹1,19,900 सितंबर 2025 में लॉन्च

    2007 में लॉन्च हुआ था पहला आईफोन

    पहले आईफोन की आधिकारिक घोषणा 9 जनवरी 2007 को की गई थी और इसे एप्पल इंक द्वारा 29 जून 2007 को संयुक्त राज्य अमेरिका में जारी किया गया था। पहले आईफोन की कीमत 4 जीबी मॉडल के लिए $499 और 8 जीबी मॉडल के लिए $599 थी।

    भारत में पहला आईफोन अगस्त 2008 में आईफोन 3जी मॉडल के साथ लॉन्च हुआ था। इस डिवाइस को एप्पल ने दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल के साथ साझेदारी के तहत पेश किया था।

    यह भी पढ़ें-  भारत की इस फैक्ट्री में बन रहा iPhone 17, US और  यूरोप वाले चला रहे Make in India फोन; यहीं से हो रही आपूर्ति