Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 के लिए भी क्या मिल सकता है लोन? कितना चुकाना होगा डाउन पेमेंट? ब्याज दर कितनी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:57 PM (IST)

    Loan For iPhone 17 आज के समय में फोन लेने के लिए हर दुकान पर EMI का विकल्प उपलब्ध है। लेकिन अगर आप डाउन पेमेंट किए बिना लोन लेकर आईफोन 17 लेना चाहते हैं तो क्या आपको लोन मिल सकता है? आइए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट ने जागरण बिजनेस की टीम को क्या बताया।

    Hero Image
    iPhone 17 के लिए भी क्या मिल सकता है लोन? कितना चुकाना होगा डाउन पेमेंट? ब्याज दर कितनी

    नई दिल्ली। Apple ने भारत में iPhone 17 लॉन्च कर दिया है। 12 सितंबर से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी। 19 सितंबर से यह लोगों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा। बहुत से लोग फोन भी लोन पर लेना चाहते हैं। iPhone 17 के लिए लोन लेने के लिए, आप बैंकों और बजाज फिनसर्व जैसे वित्तीय संस्थानों द्वारा दी जाने वाली EMI विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आप EMI न लेकर सीधा बैंक से लोन लेना चाहते तो आपको क्या करना होगा? आइए इसी के बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 के लिए क्या मिलेगा लोन?

    आईफोन 17 के लिए लोन मिलता है। पहला विकल्प तो ईएमआई का है। बहुत से NBFC इसके लिए फाइनेंस करते हैं। लेकिन अगर आप लोन लेकर फोन लेना चाहते हैं तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। अगर आप iPhone 17 के लिए लोन लेना चाहते हैं तो यह कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन में आएगा। कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, पर्सनल लोन का ही एक रूप है जो किसी खास इस्तेमाल के लिए बनाया और बेचा जाता है।

    इस बारे में बैंक बाजार के एसोसिएट डायरेक्टर अंकित बागड़िया ने जागरण बिजनेस को बताते हैं कि कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन और पर्सनल लोन की कीमतें आमतौर पर एक समान होती हैं। कई कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन बिना ब्याज वाली EMI के रूप में उपलब्ध होते हैं। हालांकि, जैसा कि नाम से पता चलता है, बिना ब्याज वाली EMI में ब्याज में कोई छूट नहीं होती।

    उन्होंने आगे कहा कि बिना ब्याज वाली EMI पर निर्माता या व्यापारी, दोनों के बीच हुए गठजोड़ के आधार पर सब्सिडी या छूट देते हैं। ब्याज की वार्षिक दर ग्राहक के बजाय निर्माता या व्यापारी द्वारा वहन की जाती है। यह ग्राहक के लिए एक अतिरिक्त छूट बन जाती है। ध्यान दें कि ब्याज पर प्रोसेसिंग शुल्क और GST भी लगेगा, जो आपको अपनी जेब से देना होगा। हालांकि, यह राशि बहुत कम होगी।

    उन्होंने बताया कि अधिकतर कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन  किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर बिना किसी लागत वाली ईएमआई के रूप में दिए जाते हैं। हालांकि, अगर आप बिना किसी लागत वाली ईएमआई के लिए पात्र नहीं हैं या आप जिस उत्पाद को खरीदना चाहते हैं या जिस विक्रेता से आप खरीदना चाहते हैं, उसके पास बिना किसी लागत वाली ईएमआई नहीं है, तो भी आप किसी बाहरी वित्तपोषक से ईएमआई विकल्प चुन सकते हैं। इस स्थिति में, आपको ब्याज का खर्च स्वयं वहन करना होगा।

     

    अंकित बागड़िया ने आगे कहा कि ध्यान दें कि अधिकतर कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन चाहे वे बिना किसी लागत वाले हों या अन्य, पूर्व-भुगतान पर भारी जुर्माना लगाते हैं। कई मामलों में, आपको पूर्व-भुगतान करने की अनुमति ही नहीं होगी।

    कितना लगेगा इंटरेस्ट?

    आईफोन 17 के लिए मिलने वाला कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के रेट अलग-अलग होते हैं। ये बैंक टू बैंक वैरी करता है। साथ ही यह आपके क्रेडिट स्कोर पर भी डिपेंड करता है कि आपको लोन किस इंटरेस्ट पर मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- भारत की इस फैक्ट्री में बन रहा iPhone 17, US और  यूरोप वाले चला रहे Make in India फोन; यहीं से हो रही आपूर्ति