Mutual Funds से निवेशकों का मोह हुआ भंग! अगस्त में धड़ाधड़ बंद हुई SIP; इक्विटी MF में 22 फीसदी की गिरावट
बुधवार 10 सितंबर को जारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार लगातार दो महीनों की वृद्धि के बाद अगस्त में Equity Mutual Funds में निवेश जुलाई में ₹42702.35 करोड़ से 22% घटकर ₹33430.37 करोड़ रह गया। स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंडों में निवेश जुलाई के 6484 करोड़ रुपये की तुलना में अगस्त में घटकर 4992 करोड़ रुपये रह गया।

नई दिल्ली। Association of Mutual Funds of India ने बुधवार को अगस्त के आंकड़े शेयर किए। डेटा से पता चलता है कि पिछले महीने लोगों ने MF में बहुत कम निवेश किया। इसमें 22 फीसदी की गिरावट देखी गई। अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 22% घटकर 33,430 करोड़ रुपये रह गया। यह जुलाई में 42,702 करोड़ रुपये था। अगस्त 2024 में निवेश 38,239 करोड़ रुपये था।
अगस्त में किस फंड में हुआ कितना निवेश
लार्ज-कैप फंडों में 2,834.88 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि जुलाई में यह 2,125.09 करोड़ रुपये था। 11 सब कैटेगरी में फ्लेक्सी कैप फंडों में सबसे अधिक 7,679 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इसके बाद मिडकैप फंडों में 5,330 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। स्मॉल-कैप फंडों में 4,992.90 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया, जबकि जुलाई में शुद्ध निवेश 6,484.43 करोड़ रुपये था।
अगस्त में कितना रहा म्यूचुअल फंड का AUM?
अगस्त 2025 के महीने के लिए म्यूचुअल फंड उद्योग का शुद्ध AUM ₹ 75,18,702.50 करोड़ है। जुलाई 2025 के महीने के लिए शुद्ध AUM (Assets Under Management) ₹75,35,970.68 करोड़ था।
अगस्त में Folio की संख्या?
अगस्त 2025 तक म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या 24,89,09,424 और जुलाई 2025 के महीने में 24,57,24,339 थी।
ELSS या टैक्स-सेविंग फंड्स में बढ़ा लोगों का रुझान
सेक्टोरल और थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स में कुल 3,893 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। ईएलएसएस या टैक्स-सेविंग फंड्स में अगस्त में सकारात्मक रुझान देखने को मिला, जहां लगातार चार महीनों तक निकासी के बाद 59.15 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। डिविडेंड यील्ड फंड में अगस्त में 174 करोड़ रुपये की निकासी हुई।
SIP में कितना हुआ निवेश?
अगस्त 2025 के महीने के लिए SIP AUM ₹15,18,368.00 करोड़ है, यानी कुल म्यूचुअल फंड उद्योग की संपत्ति का 20.2%। अगस्त में एसआईपी योगदान बढ़कर 28,265 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जुलाई 2025 में यह 28,464 करोड़ रुपये था।
उद्योग औसत के प्रतिशत के रूप में SIP 20% पर है। अगस्त महीने में योगदान देने वाले एसआईपी खातों (SIP Account) की संख्या 8.99 करोड़ थी, जो पिछले महीने की तुलना में मामूली गिरावट दर्शाती है। अगस्त 2025 में योगदान देने वाले एसआईपी खातों की संख्या 8,98,70,085 करोड़ रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।