Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्ड खरीदने में अब चीन नहीं भारत नंबर-1, एक साल में 800 टन सोना खरीदा; जानें ड्रैगन कितने पीछे छूट गया?

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:32 PM (IST)

    India gold demand भारत में सोने की खपत सालाना 800 टन के पार पहुंच गई है तो वहीं चीन में सोने की डिमांड घटकर आधी रह गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में चीन में सोने की डिमांड 900 टन के रिकॉर्ड लेवल के पार पहुंच गई थी जो अब घटकर 49% पर पहुंच गई है। जबकि भारत की सालाना खपत चीन से दोगुनी हो गई है।

    Hero Image
    चीन में 2013 में सोने मांग 939 टन थी, जो 479 टन ही रह गई।

    नई दिल्ली| Gold consumption in India : एक समय था जब गोल्ड खरीदने के मामले में चीन आगे था और भारत दूसरे नंबर पर। लेकिन अब बाजी पलट गई है। चीन को छाड़कर भारत नंबर-1 (India Becomes Number One in Gold Buying) बन गया है। जहां भारत में सोने की खपत सालाना 800 टन के पार पहुंच गई है, तो वहीं चीन में सोने की डिमांड घटकर आधी रह गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 में चीन में सोने की डिमांड 900 टन के रिकॉर्ड लेवल के पार पहुंच गई थी, जो अब घटकर 49% (479 टन) पर पहुंच गई है। जबकि भारत की सालाना खपत चीन से दोगुनी हो गई है। 

    चीन में गहनों पर 1 लाख करोड़ रुपए खर्च

    चीन में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के रिसर्च हेड रे जिया (Ray Jiya) के मुताबिक, चीन में अर्थव्यवस्था काफी सुस्त हो चली है। इसके चलते सोने की डिमांड रिकॉर्ड तेजी से घटी है। हालांकि, कीमत के लिहाज से ज्वैलरी की डिमांड बढ़ी है। रे जिया ने बताया कि साल 2001 से 2013 के बीच चीन में सोने की खपत 362% बढ़ी थी। 

    यह भी पढ़ें- ये तो चमत्कार हो गया! अमेरिका के स्टार्टअप ने पारा से बना दिया 'सोना', दावा- हर साल बनेगा 5000 KG गोल्ड

    हालांकि, यह साल 2013 से लगातार घट रही है। 2013 में सोने मांग 939 टन थी, जो अब 479 टन ही रह गई है। WGC के मुताबिक, चीन के कंज्यूमर्स ने साल 2025 की पहली तिमाही में सोने के गहनों पर करीब 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए। यह बीती तिमाही से 29% ज्यादा, लेकिन 2024 की पहली तिमाही से कम है।

    जुलाई में सोना 28% तक महंगा, फिर भी बढ़ा निवेश

    इधर, भारतीय सराफा बाजार में इस माह 19 जुलाई तक सोना 28% महंगा हो गया। हालांकि मौसमी सुस्ती के कारण गहनों की बिक्री प्रभावित हुई, पर निवेश के लिए सोने की खरीद बढ़ी है। प्रमुख लिस्टेड ज्वेलरी कंपनियों की आय अप्रैल-जून में 10% से ज्यादा बढ़ी है। गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में जून में दूसरा सबसे अधिक मासिक निवेश हुआ। 

    यह भी पढ़ें- TCS पर नजर रख रहा श्रम मंत्रालय! देश की सबसे बड़ी IT कंपनी क्यों आई सरकार के निशाने पर?

    दो महीने रुकने के बाद RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने जून में 0.4 टन सोने की मामूली खरीदी की। इससे केंद्रीय बैंक का गोल्ड रिजर्व 880 टन यानी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। आरबीआई की लगातार गोल्ड खरीद से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा बढ़ा है। अब कुल भंडार में सोने की हिस्सेदारी 12.1% हो गई है, जो एक साल पहले 8.7% थी। 

    Gold ETF में भारतीयों का ₹2,080 करोड़ का निवेश

    Gold ETF में इन्वेस्टमेंट के मामले में इंडियन्स अन्य एशियाई देशों से आगे हैं। देश में जून में कुल 2,080 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो  ये जनवरी के बाद सबसे अधिक मासिक निवेश है। AMFI (Association of Mutual Funds in India) के डेटा के मुताबिक, भारत में Gold ETF का एयूएम 64,800 करोड़ रुपए हो गया। ये सालाना 88 फीसदी बढ़ा है।