सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price Hike: सोना-चांदी में बंपर उछाल, ₹3200 तक बढ़े दाम; एक्सपर्ट्स बोले- खरीद लो, ₹1.59 लाख पार होंगे रेट

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 07:43 PM (IST)

    Gold Silver Pricre Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है, जिससे निवेशकों का ध्यान आकर्षित हुआ है। सोने की कीमतें 2000 रुपए और चांदी कीमतें 3200 रुपए तक गढ़ गईं। वहीं सोने में उतार-चढ़ाव के बीच बैंक ऑफ अमेरिका ने बड़ा दावा कर दिया है। बैंक ऑफ अमेरिका ने बताया कि साल 2026 तक सोने की कीमतें कहां तक पहुंच सकती हैं। जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर। 

    Hero Image

    Gold Silver Price: सोना-चांदी में बंपर उछाल, ₹3200 तक बढ़े दाम; एक्सपर्ट्स बोले- खरीद लो, ₹1.59 लाख पार होंगे रेट

    Gold Silver Price Hike: सोना-चांदी में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलू बाजार तक, दोनों धातुओं में जबरदस्त तेजी देखी गई। जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार (COMEX) पर गोल्ड में 1.00% की तेजी आई और इसकी कीमत 4135 डॉलर (करीब 3,68,831 रुपए) प्रति औंस (28.34 ग्राम) के पार पहुंच गई तो वहीं चांदी में 1.59% की बढ़ोतरी दर्ज हुई और इसकी कीमत 51.12 डॉलर (करीब 4,560 रुपए) प्रति औंस पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा MCX पर गोल्ड में 1200 रुपए और चांदी में 2000 रुपए की तेजी देखी गई। जबकि IBJA पर सोना 2000 रुपए महंगा हुआ तो चांदी में 3200 रुपए से ज्यादा का उछाल दर्ज हुआ। इस बीच बैंक ऑफ अमेरिका ने गोल्ड को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। अनुमान है कि 2026 तक सोना 1.59 लाख प्रति 10 ग्राम पहुंच सकता है।

    MCX पर कितने चढ़े सोना-चांदी के दाम? (Gold Silver Price MCX today)

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 99.9% शुद्धता वाला सोना 1.00% तेजी के साथ 1,25,090 रुपए (Gold rate today) प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 1,23,854 रुपए पर बंद हुआ था। पिछले दिन के मुकाबले इसमें 1236 रुपए का उछाल आया। ट्रेडिंग के दौरान इसका हाई लेवल 1,25,521 रुपए और लो लेल 1,24,471 रुपए रहा।

    वहीं, चांदी 1.29% की तेजी के साथ चांदी 2000 रुपए चढ़ गई और इसकी कीमत 1,56,482 रुपए (Silver rate today) प्रति किलोग्राम हो गई। ट्रेडिंग के दौरान इसका हाई लेवल 1,57,440 रुपए और लो लेवल 1,55,510 रुपए रहा। पिछले कारोबारी दिन यह 1,54,482 रुपए पर बंद हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Gold Buy: 9, 14 और 18 कैरेट में से कौन-सा है आपके लिए बेस्ट, शादी के लिए क्या चुनना चाहिए?

    IBJA पर सोना-चांदी ने पकड़ी रफ्तार (Gold Silver Price IBJA today)

    इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) पर 24 कैरेट गोल्ड 2062 रुपए चढ़कर 1,25,119 रुपए (Gold Price Today) प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन इसकी कीमत 1,23,057 रुपए थी। जबकि चांदी की कीमत में 3200 रुपए से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। मंगलवार को शाम 5 बजे खुले रेट के मुताबिक, चांदी की कीमत 1,56,320 रुपए (Gold Price Today) प्रति किलोग्राम पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी दिन 1,53,054 रुपए थी। इसमें 3266 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हई।

    ₹1.59 लाख के पार जाएगी सोने की कीमत (Bank Of America Gold Price Target)

    गोल्ड में उतार चढ़ाव के अमेरिका के बैंक ने बड़ा दावा कर दिया है। बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान है कि साल 2026 तक सोने की कीमत औसतन 4,538 डॉलर (करीब 4,04,800 रुपए) प्रति औंस (Gold Price Target 2026) रह सकती है। लेकिन निरंतर मैक्रो अनुकूल परिस्थितियों और सुरक्षित निवेश की मांग के साथ कीमत 5,000 डॉलर (करीब 4,46,011 रुपए) प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना है। 10 ग्राम के हिसाब से यह कीमत 1,59,289 रुपए होगी।

    आपके शहर में आज क्या हैं ताजा रेट? (gold and silver prices in cities)

    शहर सोना/10 ग्राम (24K) सोना/10 ग्राम (22K) सोना/10 ग्राम (18K) चांदी प्रति किलो
    पटना ₹125,620 ₹115,152 ₹94,215 ₹157,520
    जयपुर ₹125,670 ₹115,198 ₹94,253 ₹157,590
    कानपुर ₹125,690 ₹115,216 ₹94,268 ₹157,570
    लखनऊ ₹125,690 ₹115,216 ₹94,268 ₹157,570
    भोपाल ₹125,790 ₹115,308 ₹94,343 ₹157,700
    इंदौर ₹125,790 ₹115,308 ₹94,343 ₹157,700
    चंडीगढ़ ₹125,660 ₹115,188 ₹94,245 ₹157,530
    रायपुर ₹125,610 ₹115,143 ₹94,208 ₹157,470

    "सोना-चांदी और कमोडिटी से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें