Gold Price Today: सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, जानें कितनी हुई 10 ग्राम की कीमत?
Gold Price Today सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 101210 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। सोने की ये अब तक की सबसे ऊंची कीमत (all-time high gold price) है। सोमवार 4 अगस्त को दिन में सोने की कीमत 99754 रुपए से शुरू हुई और 101000 रुपए के पार चली गई।

नई दिल्ली| Gold price today : सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,01,210 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। सोने की ये अब तक की सबसे ऊंची कीमत (all-time high gold price) है। सोमवार, 4 अगस्त को दिन में सोने की कीमत 99,754 रुपए से शुरू हुई और 1,01,000 रुपए के पार चली गई।
ट्रेडर्स के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में बढ़ती मांग और रुपए की कमजोरी ने कीमतों को हवा दी। दिन के कारोबार में 1.25% की तेजी देखी गई। यानी सोने में 1,246 रुपए का उछाल देखने को मिला। इस दौरान कुल 7,041 लॉट्स का कारोबार हुआ, जिसका टर्नओवर 70.83 करोड़ रुपए रहा।
रिपोर्ट्स की मानें तो निवेशक और ज्वैलर्स अब कीमतों पर नजर रखे हुए हैं, क्योंकि त्योहारी सीजन नजदीक है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की चमक अभी और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें- कहीं आपके गोल्ड में तो नहीं मिला चांदी और तांबा, जानें क्या होता है कैरेट? जानें एक-एक डिटेल
जनवरी से अब तक 32% बढ़े दाम
इस साल अब तक सोने की कीमत में भारी उछाल देखा गया है। 1 जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 4 अगस्त 2025 को यह 1,01,210 रुपए तक पहुंच गया। यानी इस साल अब तक सोने की कीमत में करीब 25,048 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है, जो लगभग 32.87% की वृद्धि है।
24 कैरेट का गोल्ड सबसे शुद्ध
भारत में गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है। इसे सिर्फ धातु ही नहीं, बल्कि संस्कृति और फैशन का प्रतीक भी माना जाता है। जिसमें 24 कैरेट गोल्ड को शुद्ध माना जाता है। जिसका इस्तेमाल, खासकर निवेश के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें- छंटनी के दौर में 71% का इंक्रीमेंट; कौन हैं सी विजयकुमार, जो बने आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO?
आपके लिए कौन सा गोल्ड सही?
निवेश के लिए: 24 कैरेट सोना चुनें। जैसे- सिक्के या बार, क्योंकि यह सबसे शुद्ध और मूल्यवान है।
पारंपरिक गहने: 22 कैरेट सोना शादी या विशेष अवसरों के लिए बढ़िया है।
फैशनेबल गहने: 18 कैरेट सोना रोजमर्रा के स्टाइलिश गहनों के लिए बेहतर है।
बजट में गहने: 20 कैरेट या 18 कैरेट सोना किफायती और टिकाऊ विकल्प हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।