Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छंटनी के दौर में 71% का इंक्रीमेंट; कौन हैं सी विजयकुमार, जो बने आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO?

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:40 PM (IST)

    जब TCS Wipro और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही हैं तब HCLTech ने कंपनी के CEO सी विजयकुमार (Highest‑paid IT CEO) को 71 फीसदी (71% increment) का भारी-भरकम इंक्रीमेंट देने का ऐलान किया है। अब अगले वित्त वर्ष 2025-26 में उनकी कुल सैलरी 94.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 154 करोड़ रुपए हो जाएगी। इस बात की जानकारी HCL की सालाना रिपोर्ट में सामने आई है।

    Hero Image
    सी विजयकुमार साल 2016 से HCLTech के CEO हैं और अमेरिका में रहते हैं।

    नई दिल्ली| HCLTech CEO salary : HCL टेक्नोलॉजी के CEO सी विजयकुमार (C Vijayakumar) देश की आईटी कंपनियों में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बन गए हैं। उन्होंने कमाई के मामले में TCS और Infosys जैसे बड़ी कंपनियों के CEO को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने वित्त-वर्ष 2024-25 में 10.85 मिलियन डॉलर (करीब 94.6 करोड़ रुपए) की कमाई की, जो आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि जब TCS, Wipro और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही हैं, तब HCLTech ने सी विजयकुमार को 71 फीसदी (71% increment) का भारी-भरकम इंक्रीमेंट देने का ऐलान किया है। अब अगले वित्त वर्ष 2025-26 में उनकी कुल सैलरी 94.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 154 करोड़ रुपए हो जाएगी। इस बात की जानकारी HCL की सालाना रिपोर्ट में सामने आई है। 

    रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने उन्हें 1 सितंबर 2025 से 31 मार्च 2030 तक के लिए CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर दोबारा नियुक्त किया है। हालांकि, ये फैसला अब कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही पूरी तरह लागू होगा।

    कैसा है विजयकुमार का सैलरी ब्रेकअप?

    • बेसिक सैलरी- 1.96 मिलियन डॉलर (करीब 17.17 करोड़ रुपए)
    • परफॉर्मेंस बोनस- 1.73 मिलियन डॉलर (करीब 15.16 करोड़ रुपए)
    • लॉन्ग टर्म इंसेंटिव यानी RSU- 6.96 मिलियन डॉलर (करीब 61 करोड़ रुपए)
    • अन्य सुविधाएं: 0.20 मिलियन डॉलर (करीब 1.75 करोड़ रुपए)

    दूसरी IT कंपनियों के CEO कितनी सैली पा रहे?

    • TCS के CEO कृतिवासन-  26.52 करोड़ रुपए
    • Tech Mahindra के CEO मोहित जोशी- 53.9 करोड़ रुपए
    • Wipro के CEO श्रीनिवास पल्लिया- 53.64 करोड़ रुपए
    • Infosys के CEO सलिल पारेख- 80.62 करोड़ रुपए

    कौन हैं सी विजयकुमार? 

    57 साल के विजयकुमार अक्टूबर 2016 में पहली बार HCLTech के CEO बने थे। इसके बाद 20 जुलाई 2021 को उन्हें कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी बनाया गया, जब उस वक्त के मुख्य रणनीतिक अधिकारी शिव नाडार ने पद छोड़ दिया था। विजयकुमार ने 1994 में HCL Comnet (HCL की सब्सिडियरी) में सीनियर इंजीनियर के तौर पर करियर शुरू किया था।

    यह भी पढ़ें- अरे बाप रे! 10 सरकारी बाबुओं से भी ज्यादा एक कर्मचारी की सैलरी, आईफोन बनाने वाली कंपनी देती है कितना वेतन? देखें लिस्ट

    शुरुआत से ही वे कंपनी के Remote Infrastructure Management सिस्टम को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। विजयकुमार ने तमिलनाडु के PSG College of Technology से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। फिलहाल सी विजयकुमार साल 2016 से HCLTech के CEO हैं और अमेरिका में रहते हैं। उनकी सैलरी कंपनी की अमेरिकी यूनिट HCL America Inc. से दी जाती है।

    सबसे ज्यादा बढ़ी मार्केट वैल्यू

    विजयकुमार ने 2016 में जब CEO की जिम्मेदारी संभाली थी, तब HCL Tech की मार्केट वैल्यू 1.15 लाख करोड़ रुपए थी। अब मार्च 2025 तक यह बढ़कर 4.32 लाख करोड़ रुपए हो चुकी है। यानी कंपनी की वैल्यू 3.8 गुना बढ़ी है, जबकि बाकी टॉप 4 कंपनियों की मार्केट वैल्यू औसतन 2.5 गुना ही बढ़ी है।

    कंपनी के तिमाही नतीजे

    HCL Tech ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें मुनाफा 9.7% गिरकर 3,843 करोड़ रुफए रहा। खर्च बढ़ने और एक क्लाइंट के दिवालिया होने का असर कंपनी पर पड़ा। हालांकि, कंपनी ने पूरे साल की ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 3-5% कर दिया, जो पहले 2-5% थी।

    बता दें कि कंपनी के शेयरों में एक साल में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, सोमवार को इसमें 1.26% की बढ़ोती देखी गई। कंपनी का शेयर 1,470 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।