Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16th Finance Commission : केंद्र सरकार ने किया 16वें वित्त आयोग का गठन, अरविंद पनगढ़िया को बनाया अध्यक्ष

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 03:54 PM (IST)

    नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही ऋत्विक रंजनम पांडे को इस आयोग का सचिव बनाया गया है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस आयोग के अन्य सदस्यों के नामों का एलान जल्द किया जाएगा।

    Hero Image
    16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष नियुक्त हुए अरविंद पनगढ़िया

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग (16th Finance Commission) का गठन कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी मिली है। सरकार ने 16नें वित्त आयोग का अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही ऋत्विक रंजनम पांडे को इस आयोग का सचिव बनाया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग के दूसरे सदस्यों के नाम का एलान जल्द किया जाएगा।

    नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं पनगढ़िया

    • अरविंद पनगढ़िया जनवरी 2015 से अगस्त 2017 तक नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं। 
    • इसके साथ पिछले दिनों G20 मीटिंग के दौरान उन्होंने भारत के शेरपा के रूप में काम किया।
    • तुर्की (2015), चीन (2016) और जर्मनी (2017) की अध्यक्षता के दौरान G20 की मीटिंग में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।
    • एशियन डेवलपमेंट बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री रहे अरविंद पनगढ़िया साल 1978 से 2003 तक मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग के पढ़ा चुके हैं।

    इसके साथ ही वे विश्व बैंक और आईएमएफ के विभिन्न पदों पर का कर चुके हैं। उनके पास प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री है।

    यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Card: 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री, आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनता है? जानिए सभी डिटेल्स

    16वें वित्त आयोग का कार्यकाल

    केंद्र सरकार द्वारा गठित किए 16वां वित्त आयोग केंद्र और राज्य के बीच करों के बंटवारे के साथ-साथ आपदा प्रबंधन पर अपनी सिफारिशें देगा। इस आयोग के सदस्यों का कार्यकाल 31 अक्टूबर, 2025 तक या रिपोर्ट प्रस्तुत करने तक (जो भी पहले हो) होगा।

    यह भी पढ़ें : Bank Holidays in January 2024: जनवरी में कब-कब बंद रहेंगे बैंक और बाजार, यहां चेक करें हॉलिडे लिस्ट