Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Bharat Card: 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री, आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनता है? जानिए सभी डिटेल्स

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 10:00 AM (IST)

    आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कम आय वर्ग वाले नागरिक सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों के पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए। इस योजना का लाभ सिर्फ उन राज्यों पात्र नागरिक ही ले सकते हैं जहां राज्य सरकार ने इसे लागू किया है।

    Hero Image
    PM-JAY आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करती है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) पीएम मोदी की प्रमुख योजनाओं में शामिल है। यह योजना देश के कम आय वर्ग वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा देती है, जिसक तहत वे देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की इस योजना को कुछ राज्य सरकारों ने ही लागू की है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। अगर आपने अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो इसके लिए आपको आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करना होगा।

    यहां हम आपको आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करवाएं इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Ayushman Card कैसे बनता है?

    इस योजना का लाभ वही पात्र नागरिक उठा सकते हैं जिनके राज्य में PM-JAY योजना चल रही है। आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए नागरिकों को जनसेवा केंद्र, सरकारी अस्पताल या फिर आयुष्मान भारत के पैनल पर मौजूद अस्पताल में जाना होगा। 

    यह कार्ड किन नागरिकों का बनेगा इसका चयन SECC 2011 के आधार पर किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का हिस्सा है। आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं, यह आप ऑनलाइन घर बैठे पता कर सकते हैं।

    • स्टेप 1: सबसे पहले आपको PMJAY योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ अपने फोन या लैपटॉप में ओपन कर लें।
    • स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर सबसे ऊपर Am I Eligible के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    • स्टेप 3: अब आपको फोन नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करना है।
    • स्टेप 4: अगले पेज में आपको राज्य, नाम, फोन नंबर और राशन कार्ड नंबर से अपनी पात्रता सर्च करनी है।

    अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो फिर आसानी से आयुष्मान भारत योजना कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

    Ayushman Card कौन बनवा सकता है?

    PM-JAY योजना को देश में रहने वाले गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए शुरू किया गया है, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 पर आधारित है।

    ग्रामीण लाभार्थी

    1. कच्ची दीवारों और कच्ची छत वाला केवल एक कमरा
    2. 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं
    3. ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है
    4. विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं
    5. एससी/एसटी परिवार
    6. भूमिहीन परिवार जो अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा शारीरिक आकस्मिक श्रम से प्राप्त करते हैं

    यह भी पढ़ें : बदसलूकी पर उतर आई HDFC Bank की Loan Recovery Agent, समय से किस्त न भरने पर बाप-दादा को अपशब्द कहने का दावा

    शहरी लाभार्थी

    1. कूड़ा उठाने वाले
    2. भीख माने वाले
    3. घरेलू कार्य करने वाले
    4. स्ट्रीट वेंडर/मोची/फेरीवाला/सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता
    5. निर्माण श्रमिक/प्लंबर/राजमिस्त्री/श्रमिक/पेंटर/वेल्डर/सुरक्षा गार्ड/कुली और अन्य सिर-भार श्रमिक
    6. सफाई कर्मचारी/स्वच्छता कार्यकर्ता/माली
    7. घर-आधारित श्रमिक/कारीगर/हस्तशिल्प श्रमिक/दर्जी
    8. परिवहन कर्मचारी/ड्राइवर/कंडक्टर/ड्राइवर और कंडक्टरों का सहायक/ठेला चालक/रिक्शा चालक
    9. दुकान कर्मचारी/सहायक/छोटे प्रतिष्ठान में चपरासी/हेल्पर/डिलीवरी सहायक/अटेंडेंट/वेटर
    10. इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिक/असेम्बलर/मरम्मत कर्मी
    11. धोबी/चौकीदार

    यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Download: अपने फोन में ऐसे डाउनलोड करें आयुष्मान भारत कार्ड, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स