Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eternal का रेवेन्यू बढ़ने के बावजूद 90% लुढ़का प्रॉफिट, ₹253 Cr से घटकर रह गया ₹25 Cr

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 03:41 PM (IST)

    जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal Q1 Results) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का प्रॉफिट 90% घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया जबकि रेवेन्यू 70% बढ़कर 7167 करोड़ रुपये हो गया। क्विक कॉमर्स और गोइंग-आउट बिजनेस में निवेश के कारण इसके प्रॉफिट में गिरावट आई। कंपनी का एडजस्टेड EBITDA भी 42% घट गया।

    Hero Image
    जोमैटो की पैरेंट इटरनल के प्रॉफिट में 90 फीसदी की गिरावट आई

    नई दिल्ली। फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato Q1 Results) की पैरेंट इटरनल (Eternal Q1 Results) कंपनी ने सोमवार को अपने FY26 की पहली तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में इसका प्रॉफिट 90% घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 253 करोड़ रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोमैटो और ब्लिंकिट (Blinkit) की ऑपरेटर ने 7,167 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो एक साल पहले के 4,206 करोड़ रुपये से 70% अधिक है। यानी कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है, मगर इसका प्रॉफिट घट गया है।

    ये भी पढ़ें - Dolly Khanna के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव, जानें किस Stock पर खेला दांव और किसका काटा पत्ता

    क्यों आई Eternal के प्रॉफिट में गिरावट

    इटरनल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि प्रॉफिटैबिलिटी के मामले में एडजस्टेड EBITDA वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 42% घटकर 172 करोड़ रुपये रह गया, जिसका असल कारण क्विक कॉमर्स और गॉइंग-आउट बिजनेस में जारी निवेश रहा। इसी वजह से ही कंपनी के प्रॉफिट में भारी गिरावट आई है।

    नेट ऑर्डर वैल्यू में इजाफा

    इटरनल के सीएफओ अक्षंत गोयल के अनुसार बी2सी कारोबारों का नेट ऑर्डर वैल्यू (एनओवी) वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में साल-दर-साल 55% बढ़कर 20,183 करोड़ रुपये हो गया। यह पहली तिमाही थी, जिसमें कंपनी के क्विक कॉमर्स एनओवी ने पूरी तिमाही के लिए फूड डिलीवरी एनओवी को पार कर लिया।

    सालाना आधार पर, अब इसके बी2सी कारोबारों में सालाना एनओवी लगभग 10 बिलियन डॉलर है और क्विक कॉमर्स अब इसका सबसे बड़ा बी2सी बिजनेस है, जो इस सालाना एनओवी के लगभग आधे हिस्से का योगदान देता है।

    शेयर में आई तेजी

    उधर BSE पर इटरनल का शेयर 13.85 रु या 5.38 फीसदी की मजबूती के साथ 271.20 रु पर बंद हुआ। इसके नतीजों, खासकर प्रॉफिट घटने, का असर मंगलवार को कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)