Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़ाकिर खान की नेटवर्थ कितनी है? कहां-कहां से होती है कमाई? एक शो की फीस सुनकर रह जाएंगे हैरान!

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    ज़ाकिर खान न्यूयॉर्क के Madison Square Garden में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले इंडियन कॉमेडियन बने। ज़ाकिर खान की कुल नेटवर्थ लगभग 30 से 35 करोड़ रुपए है। उनकी सबसे ज्यादा कमाई स्टैंड-अप कॉमेडी शोज़ से होती है। बताया जाता है कि वो एक शो के लिए 15 से 20 लाख रुपए तक की फीस लेते हैं।

    Hero Image
    ज़ाकिर खान मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले इंडियन कॉमेडियन बने।

    नई दिल्ली| Zakhir Khan Net Worth : कॉमेडी की दुनिया में अगर किसी ने आम लोगों की भाषा और दिल की बात कहकर लाखों फैंस बनाए हैं तो वो हैं ज़ाकिर खान। "सख़्त लौंडा" वाली उनकी इमेज और दिल छू लेने वाली कहानियों ने उन्हें घर-घर तक मशहूर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में ज़ाकिर खान ने इतिहास रच दिया, जब वे न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन (Madison Square Garden) में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले इंडियन कॉमेडियन बने। अब सवाल यह है कि आखिर ज़ाकिर खान (Zakhir Khan) की नेटवर्थ कितनी है? वो कहां-कहां से कमाई करते हैं और एक शो के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं? तो चलिए समझते हैं। 

    कितने करोड़ के मालिक हैं ज़ाकिर खान?

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज़ाकिर खान की कुल नेटवर्थ लगभग 30 से 35 करोड़ रुपए है। उनकी सबसे ज्यादा कमाई स्टैंड-अप कॉमेडी शोज़ से होती है। बताया जाता है कि वो एक शो के लिए 15 से 20 लाख रुपए तक की फीस लेते हैं। बड़े इवेंट्स और विदेशी शोज़ में ये फीस और भी ज्यादा हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- 690 ट्रांजैक्शन और खरीद डाले ₹8700000000 के बॉन्ड, ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद क्या-क्या खरीदा?

    ये हैं कमाई के बड़े सोर्स

    1. लाइव शोज़ और टूर- भारत ही नहीं, अमेरिका, कनाडा और यूरोप में ज़ाकिर के शोज़ हाउसफुल रहते हैं।
    2. ओटीटी और डिजिटल कंटेंट- "हक से सिंगल", "कक्षा ग्यारवी" और "चाचा विधायक हैं हमारे" जैसे उनके स्पेशल्स शो और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिट रहे हैं। 
    3. यूट्यूब और सोशल मीडिया- यूट्यूब पर उनके करोड़ों व्यूज़ आते हैं, जिससे अच्छी खासी कमाई होती है।
    4. ब्रांड एंडोर्समेंट और पॉडकास्ट- ज़ाकिर कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं। वे अपने पॉडकास्ट और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स से भी पैसे कमाते हैं।

    रेडियो जॉकी से की थी करियर की शुरुआत

    ज़ाकिर खान का सफर आसान नहीं रहा। इंदौर में पले-बढ़े ज़ाकिर ने रेडियो जॉकी के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। कॉमेडी शो "कॉमिकस्तान" जीतने के बाद उनकी किस्मत बदली और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

    यह भी पढ़ें- '5 मिनट में ऑटो या 50 रुपए...' जैसे भ्रामक विज्ञापन चलाए, अब Rapido पर हो गया बड़ा एक्शन; चुकानी होगी इतनी रकम!

    आज ज़ाकिर खान सिर्फ कॉमेडियन नहीं बल्कि हिंदी स्टैंड-अप कॉमेडी का चेहरा बन चुके हैं। मैडिसन स्क्वायर गार्डन जैसी जगह पर हिंदी में शो करना इस बात का सबूत है कि उनकी लोकप्रियता अब दुनिया भर में फैल चुकी है। 

    बता दें कि मैडिसन स्क्वायर गार्डन में बिली जोएल, एल्टन जॉन, लेडी गागा, द हू, फिश, और केटी पेरी जैसे प्रसिद्ध आर्टिस्ट परफॉर्म करते हैं। मैडिसन स्क्वायर गार्डन पूरी दुनिया में मशहूर है, जो रॉक, पॉप, और हिप-हॉप, के साथ-साथ खेल और अन्य मनोरंजन कार्यक्रमों की मेजबानी करता है।