Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zakir Khan ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रचा इतिहास, हिंदी में परफॉर्म करने वाले बने पहले कॉमेडियन

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:48 PM (IST)

    फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) ने विदेशों में सफलता का झंडा लहराया है। यूं तो उन्होंने अपनी जिंदगी में कई स्टैंड-अप शोज किए लेकिन उनका हालिया शो सबसे खास और ऐतिहासिक रहा। मैडिसन स्क्वायर गार्डन (Madison Square Garden) में उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला है। यहां जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    जाकिर खान का विदेश में दबदबा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय कॉमेडी के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा गया है। जाने-माने कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन बन गए हैं जिन्होंने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्म किया। वह टाइम स्क्वायर्स में भी फीचर हुए और यह देख वह खुद भी इमोशनल दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 17 अगस्त 2025 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जाकिर खान की परफॉर्मेंस थी, वो भी हिंदी में। उन्होंने पहली बार हिंदी में परफॉर्म करने का रिकॉर्ड बनाया। वह पहले भारतीय कॉमेडियन बन गए, जिन्होंने मैडिसन स्क्वायर गार्डन जैसे प्रतिष्ठित जगह पर अपनी कॉमेडी का जादू बिखेरा।

    विदेश में गूंजा जाकिर खान का नाम

    जाकिर खान का हिंदी में शो सिर्फ भारतीय दर्शकों ने ही नहीं, बल्कि विदेशी दर्शकों ने भी सराहा। आलम यह था कि लोगों को उनकी परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई कि फैंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। जब जाकिर ने अपनी परफॉरमेंस खत्म की, तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दर्शक अपनी सीटों से खड़े होकर उन्हें सम्मान दे रहे थे जो किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होता है। यह देख जाकिर भी इमोशनल हो गए और सिर झुकाकर सभी का धन्यवाद दिया। 

    यह भी पढ़ें- Aapka Apna Zakir: सनी कौशल ने शो में अपने ऑडिशन के दिनों को किया याद, बोले- हम कहीं भी घुस जाते थे

    View this post on Instagram

    A post shared by Zeeshan Khan (@zeeshan_malang)

    सेलेब्स ने जाकिर खान को दीं बधाइयां

    सोशल मीडिया पर जाकिर खान का वीडियो भी सामने आया है जिसके लास्ट में शो खत्म होने के बाद फिर से खुद को टाइम स्क्वायर्स में देख वह काफी इमोशनल दिखे। जाकिर की इस उपलब्धि पर सेलिब्रिटीज भी बधाई दे रहे हैं। नकुल मेहता ने कहा, "कमाल।" समय रैना ने लिखा, "ऐतिहासिक।" वीर दास ने लिखा, "इस एपिक शो के लिए बधाई हो। आप इसके लायक हो।" कृतिका कामरा ने लिखा, "इतिहास रच दिया।" तब्बू से लेकर पूरव झा और कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zakir Khan (@zakirkhan_208)

    जाकिर खान ने इस शो से पहले टाइम स्क्वायर पर लगे अपने पोस्टर भी शेयर किए थे, जिसने पूरे भारत में उनके फैंस को गर्व महसूस कराया था। 

    यह भी पढ़ें- Aapka Apna Zakir में जाकिर खान ने अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी और Zakirism से सबका दिल जीता