घर या प्लॉट खरीदना है तो बैंक से ब्याज पर न लें लोन, EPFO देगा आपको पैसा, पता करें पूरी जानकारी
आप EPFO में जमा अपने पैसों को घर में शादी होती या फिर आप जमीन खरीदने या फिर घर बनाने जैसे कामों के लिए भी इस फंड से पैसे निकाल सकते हैं। ईपीएफ सदस्य अपने घर बनाने या जमीन खरीदने के लिए मेंमबर्स हाउस बिल्डिंग एडवांस के रूप में पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं। ऐसे पीएफ फंड भी हैं जो बचत के लिए आदर्श हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: सेविंग करने के लिए एक बेस्ट सोर्स पीएफ फंड भी होता है। यह हमारे रिटायरमेंट के बाद हमें आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए काफी मदद करता है। आइए, सबसे पहले जानते हैं कि पीएफ फंड होता क्या है।
पीएफ फंड एक पंड है जिसमें कोई भी प्राइवेट कर्मचारी की मासिक वेतन से एक निश्चित हिस्सा इस फंड में जमा होता है। कर्मचारी जितना हिस्सा इस फंड में देता है उतना ही हिस्सा कंपनी भी देती है।
सरकार देती है इस फंड में जमा पैसों पर ब्याज
मान लीजिए कोई कर्मचारी हर महीने अपने वेतन से 2,000 रुपये इस फंड में जमा करता है तो कंपनी भी इस फंड में उतनी ही राशि इस फंड में जमा करेगी।
इस फंड में कर्मचारी को ब्याज भी मिलता है। यह ब्याज सरकार द्वारा दिया जाता है। वैसे तो इस फंड की राशि रिटायरमेंट के बाद निकाली जाती है। लेकिन कई मामलों में आप इस फंड से राशि नौकरी के दौरान भी निकाल सकते हैं।
इस स्थिति में निकाल सकते हैं पैसा
अगर आपके परिवार में आपके बेटे-बेटी या भाई-बहन की शादी होती है तो आप इस फंड से पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा आप जमीन खरीदने या फिर घर बनाने जैसे कामों के लिए भी इस फंड से पैसे निकाल सकते हैं।
पहले आप यह जान लीजिए की ईपीएफ मेंमबर्स हाउस बिल्डिंग एडवांस के रूप में पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं। आप पीएफ से घर बनवाने या फिर प्लॉट खरीदने के लिए एडवांस ले सकते हैं।
पीएफ फंड से एडवांस कैसे लें?
- आपको सबसे पहले ईपीएफओ के बेवसाइट पर फॉर्म31 भरना होगा।
- अगर आप उमेंग एप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको वहां आपना यूएएन नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आप गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको ओटीपी दर्ज करना है।
- अब आप उमंग एप पर फॉर्म31 के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको बताना होगा की आप किस कारण की वजह से एडवांस अमाउंट ले रहे हैं और आपको कितने पैसे चाहिए।
- इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट के चेक की फोटो को अपलोड कर दें।
- इतना करने के बाद समझ लीजिए की आपने एडवांस के लिए क्लेम कर दिया है। अगर आपका क्लेम एक्सेपट हो जाता है तो आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसे आ जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।