Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yes Bank इस मामले में काट रहा गदर, SBI से लेकर HDFC तक छूटे पीछे; जानें किस स्ट्रैटजी ने बनाया नंबर-1

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:58 PM (IST)

    Yes Bank ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में डिजिटल बैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम की है। बैंक ने UPI में बतौर पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) 55.3% हिस्सेदारी हासिल की है। पेयर PSP के तौर पर 33.3% हिस्सा अपने नाम किया। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) में भी बैंक सबसे आगे है। उसने करीब 30% ट्रांजैक्शन और देशभर में 7.9 लाख से ज्यादा आउटलेट्स के साथ नेटवर्क बनाया है।

    Hero Image
    यस बैंक ने SBI और HDFC जैसे बैंकों को पीछे छोड़ दिया है।

    नई दिल्ली| UPI disruption Yes Bank : यस बैंक भारत का छठा प्राइवेट बैंक, लेकिन UPI ट्रांजैक्शन में उसने देश के सबसे बड़े बैकों को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, यस बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में डिजिटल बैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक (Yes Bank) ने UPI में बतौर पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) 55.3% हिस्सेदारी हासिल की है, जबकि पेयर PSP के तौर पर 33.3% हिस्सा अपने नाम किया।

    इसके अलावा, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) में भी बैंक सबसे आगे है, जहां उसने करीब 30% ट्रांजैक्शन और देशभर में 7.9 लाख से ज्यादा आउटलेट्स के साथ पार्टनर नेटवर्क बनाया है। NEFT ट्रांजैक्शन में भी बैंक का हिस्सा 24% है।

    इस स्ट्रैटजी ने बनाया नंबर-1

    यस बैंक ने डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच अपनाते हुए 1,500 से ज्यादा APIs को इंटीग्रेट किया है, जिससे रियल-टाइम ऑपरेशंस संभव हुए। बैंक ने अपने फ्लैगशिप ऐप्स IRIS और IRIS BIZ के जरिए 92% इंडिविजुअल सेविंग्स अकाउंट्स, 93% करंट अकाउंट्स और 98% क्रेडिट कार्ड्स डिजिटली उपलब्ध कराए हैं।

    यह भी पढ़ें- FASTag Annual Pass: क्या एक्सप्रेसवे पर काम करेगा NHAI का एनुअल पास, कहां से खरीदना होगा? जानें सबकुछ

    भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में भी यस बैंक अहम भूमिका निभा रहा है। बैंक CBDC, OCEN, ONDC और एम्बेडेड फाइनेंस जैसे सेक्टर में एक्टिव है। साथ ही, 'डिलीवर द बैंक' जैसे ग्राहक केंद्रित इनिशिएटिव्स भी चला रहा है।

    ट्रांजैक्शन वाले टॉप-10 बैंक

    यस बैंक को कुछ स्रोतों में टॉप बेनिफिशियरी बैंक (Top Beneficiary Bank) के रूप में बताया गया है। जिसने मई 2025 तक 7.31 बिलियन ट्रांजेक्शन्स दर्ज किए। लेकिन यह डेटा अप्रैल 2025 तक का है और नवीनतम रैंकिंग में शामिल नहीं है।

    1. बैंक- यस बैंक (Yes Bank)

    ट्रांजैक्शन वॉल्यूम- 7.31 बिलियन

    2. बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

    ट्रांजैक्शन वॉल्यूम- 4.05 बिलियन

    3. बैंक- HDFC Bank

    ट्रांजैक्शन वॉल्यूम- 1.27 बिलियन

    4. बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

    ट्रांजैक्शन वॉल्यूम- 985 मिलियन

    5. बैंक- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)

    ट्रांजैक्शन वॉल्यूम- 941 मिलियन

    6. बैंक- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

    ट्रांजैक्शन वॉल्यूम-  835 मिलियन

    7. बैंक- कोट महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

    ट्रांजैक्शन वॉल्यूम- 772 मिलियन 

    8. बैंक- एक्सिस बैंक (Axis Bank)

    ट्रांजैक्शन वॉल्यूम- 730 मिलियन

     

    9. बैंक- कैनरा बैंक (Canara Bank)

    ट्रांजैक्शन वॉल्यूम- 722 मिलियन  

    10. बैंक- आईसीआईसीआई (ICICI Bank)

    ट्रांजैक्शन वॉल्यूम- 648 मिलियन। 

    यह भी पढ़ें- New Income Tax Bill 2025: एडवांस टैक्स पर नया नियम, देर हुई तो लगेगा 3% ब्याज; जानें काम की खबर

    'भारतीय बैंकिंग में मजबूती लाना बड़ा विजन'

    इस उपबल्धि को लेकर यस बैंक के कंट्री हेड अजय राजन (Ajay Rajan) ने कहा कि, "सभी के लिए वित्तीय समावेशन और भारतीय बैंकिंग में मजबूती लाना हमारा बड़ा विजन रहा है। हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की पहुंच इस बदलाव का सबूत है।

    हमें गर्व है कि हम इनोवेशन, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी टूल्स को मिलाकर भारतीय बैंकिंग के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में लीड कर रहे हैं, जिससे देशभर में वित्तीय पहुंच आसान हो रही है।"