Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Income Tax Bill 2025: एडवांस टैक्स पर नया नियम, देर हुई तो लगेगा 3% ब्याज; जानें काम की खबर

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:26 PM (IST)

    वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को आयकर विधेयक 2025 (New Income Tax Bill ) में अग्रिम टैक्स को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक अगर आप तय तारीख तक एडवांस टैक्स (Advance Tax 2025) की पूरी रकम नहीं भरते हैं तो अब आपको 3% ब्याज देना होगा। यह नियम पुराने आयकर अधिनियम 1961 के साथ मिलाकर बनाया गया है ताकि कोई उलझन न रहे।

    Hero Image
    एडवांस टैक्स पर नया नियम, देर हुई तो लगेगा 3% ब्याज।

    नई दिल्ली| Advance tax 2025 new rules : वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को आयकर विधेयक, 2025 में अग्रिम टैक्स (Advance Tax) को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, अगर आप तय तारीख तक एडवांस टैक्स (Advance Tax 2025) की पूरी रकम नहीं भरते हैं तो अब आपको 3% ब्याज देना होगा। यह नियम पुराने आयकर अधिनियम, 1961 के साथ मिलाकर बनाया गया है, ताकि कोई उलझन न रहे। आइए इसे समझते हैं कि आखिर यह आपके लिए मायने क्यों रखता है? 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया नियम क्या कहता है ?

    अभी के नियमों के हिसाब से, अगर आपका टैक्स 10,000 रुपए या उससे ज्यादा है, तो आपको साल में चार बार अग्रिम टैक्स जमा करना होता है। ये चार तारीखें हैं:  15 जून, 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च। अगर आप इन तारीखों तक पूरा टैक्स नहीं भर पाते, तो ब्याज देना पड़ता है।

    पहले नए आयकर (संख्या 2) विधेयक, 2025 में कहा गया था कि अगर आप तय तारीख के अगले ही दिन बाकी रकम जमा कर देते हैं, तो सिर्फ 1% प्रति माह ब्याज लगेगा। लेकिन यह नियम पुराने कानून से मेल नहीं खा रहा था, जिससे टैक्सपेयर्स को समझने में दिक्कत हो रही थी।

    यह भी पढ़ें- Hurun Rich List: अंबानी फैमिली देश में सबसे अमीर, अदाणी परिवार टॉप-10 से गायब; दूसरे-तीसरे पर कौन? देखें लिस्ट

    अब नई अधिसूचना ने इसे साफ कर दिया है। चाहे आप एक दिन देर से टैक्स जमा करें, आपको कम से कम '3 महीने का 3% ब्याज' देना होगा। यानी, छोटी-सी चूक भी आपके लिए महंगी साबित हो सकती है।

    विशेषज्ञों ने क्या कहा ?

    नांगिया एंडरसन एलएलपी के साझेदार संदीप झुनझुनवाला ने इस बदलाव को समझाते हुए कहा कि, "पहले का नियम पुराने टैक्स कानून से मेल नहीं खा रहा था। अब इस नई अधिसूचना ने सारी चीजें साफ कर दी हैं।

    अगर कोई टैक्सपेयर तय तारीख के बाद, चाहे एक दिन बाद ही, बाकी टैक्स जमा करता है, तो उसे कम से कम तीन महीने का ब्याज देना होगा।" इसका मतलब है कि अब टैक्सपेयर्स को पहले से ज्यादा सतर्क रहना होगा, ताकि ब्याज की मार से बचा जा सके।

    नए विधेयक का मकसद क्या है?

    सोमवार को लोकसभा में पास हुआ 'आयकर (संख्या 2) विधेयक, 2025' जल्द ही कानून बन जाएगा। यह 60 साल पुराने 'आयकर अधिनियम, 1961' की जगह लेगा। नए कानून का सबसे बड़ा लक्ष्य है टैक्स नियमों को आसान करना।

    इसमें जटिल नियमों और शब्दों को कम करके टैक्स सिस्टम को ऐसा बनाया जा रहा है कि आम आदमी भी इसे आसानी से समझ सके। खास तौर पर, अग्रिम टैक्स और ब्याज से जुड़े नियमों को और स्पष्ट करके टैक्सपेयर्स को राहत देने की कोशिश की गई है।

    किसके लिए अहम है नया नियम?

    नया नियम उन सभी टैक्सपेयर्स के लिए अहम है, जो एडवांस टैक्स भरते हैं। चाहे आप बिजनेस करते हों, नौकरीपेशा हों, या कोई प्रोफेशनल हों, अगर आपका टैक्स ज्यादा है, तो यह नियम आप पर लागू हो सकता है।

    वित्त मंत्रालय का यह कदम टैक्स सिस्टम को और पारदर्शी बनाने की दिशा में है, लेकिन साथ ही यह आपको समय पर टैक्स भरने के लिए और सख्ती से प्रेरित करता है। अगर आप समय पर टैक्स नहीं भरते, तो 3% ब्याज आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।