FASTag Annual Pass: क्या एक्सप्रेसवे पर काम करेगा NHAI का एनुअल पास, कहां से खरीदना होगा? जानें सबकुछ
NHAI 15 अगस्त से FASTag Annual Pass शुरू करने जा रहा है। जिससे प्राइवेट वाहनों को एक साल में 200 टोल क्रॉस करने की सुविधा मिलेगी वो भी बार-बार रीचार्ज किए बिना। इससे उन लोगों के लिए ट्रैवल करना आसान और सस्ता हो जाएगा जो अक्सर हाईवे पर ड्राइव करते हैं। लेकिन अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस एनुअल पास की फीस कितनी होगी?

नई दिल्ली। FASTag Annual Pass : क्या आप बार-बार टोल भरने से परेशान हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 15 अगस्त से फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) शुरू करने जा रहा है। जिससे प्राइवेट वाहनों को एक साल में 200 टोल क्रॉस करने की सुविधा मिलेगी, वो भी बार-बार रीचार्ज किए बिना।
इससे उन लोगों के लिए ट्रैवल करना आसान और सस्ता हो जाएगा, जो अक्सर हाईवे पर ड्राइव करते हैं। लेकिन अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस एनुअल पास की फीस कितनी होगी? इसका इस्तेमाल कहां और कैसे होगा? इसे कहां से खरीद सकेंगे? और सबसे अहम सवाल है कि आखिर इससे फायदा क्या होगा?
एनुअल पास क्या है और कितनी है फीस?
फास्टैग एनुअल पास की सालाना फीस 3000 रुपए है। यह एक प्रीपेड टोल प्लान है। जिसे नॉन कमर्शियल वाहनों (कार, वैन, जीप) के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उद्देश्य 60 किलोमीटर की रेंज में टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारों को दूर करना है, ताकि टोल प्रोसेस को आसान बनाया जा सके और ट्रैवल करने वालों का समय बच सके।
यह भी पढ़ें- 'मुकदमा करूंगा', एलन मस्क ने एपल को धमकी दी तो बचाव में उतरा इस कंपनी का CEO, बोला- मैंने सुना है कि...
तो क्या नया फास्टैग खरीदना होगा?
नहीं। अगर आपके पास पहले से एक्टिव फास्टैग मौजूद है, तो उसे आप सालाना प्रीपेड प्लान के साथ लिंक कर सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि नया प्रीपेड प्लान केवल NHAI और मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के तहत आने वाले नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे के लिए ही है।
किसे होगा फायदा?
फास्टैग एनुअल पास से रोजाना ट्रैवल करने वालों को फायदा होगा। अगर आप यह पास खरीदते हैं तो आपको एक साल तक कोई रीचार्ज नहीं करना होगा। एक बार रीचार्ज करने पर आपको एक साल में 200 टोल क्रॉसिंग करने की सुविधा मिलेगी। इससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
यह भी पढ़ें- New Income Tax Bill 2025: एडवांस टैक्स पर नया नियम, देर हुई तो लगेगा 3% ब्याज; जानें काम की खबर
कैसे खरीदें एनुअल पास?
How to Buy FASTag Online : आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसलिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- Rajmarg Yatra App या फिर NHAI/MoRTH की वेबसाइट पर विजिट करें।
- एक्टिव FASTag ID या फिर अपने वाहन के नंबर से लॉगिन करें।
- UPI, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से 3000 रुपए का पेमेंट करें।
- पेमेंट के बाद आपका पास आपके मौजूदा फास्टैग के साथ अटैच हो जाएगा।
- आपके पास एक SMS आ जाएगा, जिसमें लिखा होगा- आपका फास्टैग 15 अगस्त से एक्टिव हो जाएगा।
कहां-कहां काम करेगा?
फास्टैग एनुअल पास सिर्फ NHAI द्वारा संचालित नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा पर ही काम करेगा। जैसे- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मुंबई-नासिक, मुंबई-सूरत और मुंबई-रतनागिरी। स्टेट हाईवे या फिर म्युनिसिपल टोल रोड पर आपका फास्टैग पहले जैसे ही काम करेगा, वहां आपको अलग से टोल देना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।