Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Business charges : वॉट्सएप पर बिजनेस करने वालो! अब आपको हर मैसेज पर चुकानी होगी कीमत, बढ़ जाएगा इतना खर्चा

    WhatsApp Business charges META की पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस वॉट्सएप ने बिजनेस मैसेजिंग की कीमतें बढ़ा दी हैं। बढ़ी कीमतें 1 जुलाई से लागू हो गई हैं। कंपनी मार्केटिंग मैसेज के लिए 0.78 पैसे और यूटीलिटी मैसेज के लिए 0.12 पैसे चार्ज करेगी। डोमेस्टिक ओटीपी के लिए 0.12 पैसे और इंटरनेशनल ओटीपी के लिए 2.30 रुपए चार्ज लगेगा। जबकि सर्विस मुफ्त रहेगी।

    By Ankit Katiyar Edited By: Ankit Katiyar Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    1 जुलाई से हर बिजनेस मैसेज पर चार्ज लगना शुरू हो गया है।

    नई दिल्ली| अगर आप वॉट्सएप मैसेज का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। META की पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस ने बिजनेस मैसेजिंग (WhatsApp Business Charges) की कीमतें बढ़ा दी हैं। 1 जुलाई से हर बिजनेस मैसेज (WhatsApp Business per message pricing) पर चार्ज लगना शुरू हो गया है। अब सवाल यह है कि आखिर बिजनेस यूजर्स को मैसेज भेजने के लिए कितने पैसे देने होंगे? कितना खर्चा बढ़ जाएगा? कंपनी ने बदलाव क्यों किए और इसका कितना असर पड़ेगा? चलिए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मैसेज पर कितना चार्ज?

    व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स (WhatsApp Business per message pricing) को अब मैसेज भेजने के लिए पैसे देने होंगे। पहले मार्केटिंग मैसेज फ्री थे, लेकिन अब हर मैसेज की कीमत होगी। आसान शब्दों में समझें तो मार्केटिंग मैसेज पर 0.78 पैसे प्रति मैसेज चार्ज लगेगा। यूटीलिटी मैसेज और डोमेस्टिक ओटीपी के लिए 0.12-0.12 पैसे देने होंगे। जबकि इंटरनेशनल ओटीपी के लिए 2.30 रुपए चार्ज किए जाएंगी। वहीं बड़े बिजनेस जो 300 मिलियन से ज्यादा मैसेज भेजते हैं, उन्हें 0.081 रुपए प्रति मैसेज चुकाना होगा। कीमत मैसेज की संख्या के हिसाब से घटती-बढ़ती रहेगी।

    मार्केटिंग मैसेज 0.78 पैसे
    यूटीलिटी मैसेज 0.12 पैसे
    डोमेस्टिक OTP 0.12 पैसे
    इंटरनेशनल OTP 2.30 रु.
    सर्विस मुफ़्त

    यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की इस कंपनी पर फिर संकट, लोन अकाउंट 'फ्रॉड' घोषित! देश के सबसे बड़े बैंक ने क्यों लिया एक्शन?

    क्यों हुआ बदलाव?

    वॉट्सएप का कहना है कि यह कदम यूजर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है। जो यूजर्स पहले बिजनेस मैसेज फ्री में मैसेज भेजते थे, अब उन्हें बजट प्लान करना होगा। कंपनी के को-फाउंडर बीरुद शेठ ने बताया कि यह बदलाव इसलिए जरूरी है ताकि बिजनेस यूजर्स अपने ग्राहकों से जुड़ें न कि सिर्फ मार्केटिंग पर फोकस करें। इससे बिजनेस सेडंर को यूजर रिस्पॉन्स पर ध्यान देना होगा, न कि बेकार के मैसेज भेजने पर।

    यह भी पढ़ें- Grey Market Explainer: क्या है ग्रे मार्केट, जहां तय होता है GMP, यह कितना भरोसेमंद? जानें सब कुछ

    क्या असर होगा?

    ये बदलाव भारत और ब्राजील जैसे बड़े मार्केट्स में असर डालेगा। बिजनेस यूजर्स को अब अपने मार्केटिंग बजट को दोबारा सोचना होगा। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे बिजनेस सस्ते ऑप्शंस की तरफ मुड़ सकते हैं। लेकिन वॉट्सएप का टारगेट ग्राहकों से जुड़ाव को मजबूत करना है।

    यह भी पढ़ें- RailOne App : रेलवे का सुपर ऐप लॉन्च; एक नहीं बल्कि 9 काम कर सकेंगे, जान लीजिए नाम, मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं?

    दुनिया के सबसे ज्यादा यूजर भारत में

    भारत में 853 मिलियन से ज्यादा वॉट्सएप यूजर हैं। इसमें से 535 मिलियन एक्टिव यूजर हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। वहीं वॉट्सएप बिजनेस के यूजर 15 मिलियन से ज्यादा हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 148 मिलियन यूजर हैं। इंडोनेशिया में 112 मिलियन, अमेरिका में 98 मिलियन और फिलीपींस में 88 मिलियन यूजर्स हैं।