Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RailOne App: रेलवे का सुपर ऐप लॉन्च; एक ही ऐप से कर सकेंगे 9 काम, जानिए मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं?

    RailOne app launch रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुपर ऐप RailOne App लॉन्च कर दिया है। इस ऐप से आप अलग-अलग 9 काम कर पाएंगे। जिसमें टिकट बुकिंग फूड ऑर्डर ट्रेन की ऑनलाइन ट्रैकिंग और PNR स्टेटस चेकिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसे Android PlayStore और iOS App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

    By Ankit Katiyar Edited By: Ankit Katiyar Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:54 PM (IST)
    Hero Image
    RailOne App में 'सिंगल साइन ऑन' की सुविधा दी गई है। इससे यूजर्स को कई पासवर्ड नहीं रखने पड़ेंगे।

    नई दिल्ली| भारतीय रेलवे (India Railway) अब आपको और 'स्मार्ट' बनाने जा रहा है। मंगलवार यानी एक जुलाई को रेलवे ने अपना सुपर ऐप लॉन्च (Railway Super App) किया, जो एक क्लिक पर एक-दो नहीं बल्कि पूरे 9 काम करेगा। रेलवे ने इस सुपर ऐप का नाम RailOne App रखा है। इसे Android PlayStore और iOS App Store दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है। अब सवाल ये है कि आखिर इस एक App से आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी? चलिए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RailOne से मिलेंगी ये 9 सुविधाएं

    Railone अपने पैसेंजर्स के लिए 'वन स्टॉप सॉल्यूशन' बनने जा रहा है। जिसमें रेलवे की कई सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इसमें आपको ये 9 सुविधाएं ( RailOne features) मिलेंगी...

    • रिज़र्व टिकट बुकिंग हो सकेगी।
    • अनरिज़र्व टिकट बुकिंग की सुविधा।
    • प्लेटफार्म टिकट ले सकेंगे।
    • मंथली टिकट पास प्राप्त कर सकेंगे।
    • ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग कर पाएंगे।
    • PNR स्टेटस चेक कर सकेंगे।
    • ऑनलाइन फूड ऑर्डर की सुविधा मिलेगी।
    • शिकायत के लिए रेलवे की मदद मिलेगी।
    • रिज़र्व टिकट के लिए TRD फाइलिंग की सुविधा मिलेगी।


    यह भी पढ़ें- ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, अब ऑनलाइन टिकट कैंसिलेशन पर नहीं कटेंगे पैसे, जानें क्या तैयारी कर रहा रेलवे?

    पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं

    RailOne App में एक 'सिंगल साइन ऑन' की खास सुविधा दी गई है। इससे यूजर्स को कई पासवर्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। RailOne ऐप डाउनलोड करने के बाद, RailConnect या UTS on Mobile App की मौजूदा यूज़र आईडी से लॉगिन किया जा सकता है। इसके कारण उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे डिवाइस की स्टोरेज भी बचती है।

    यह भी पढ़ें- Hero Motors Ltd IPO : ऑटो कंपोनेंट्स बनाने कंपनी लाने जा रही ₹1200 का IPO; सेबी के पास रि-फाइल किया आवेदन

    Railway e-wallet की भी सुविधा

    इस ऐप में Railway e-wallet की सुविधा भी जोड़ी गई है। इसमें mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधाएं भी मिलेंगी। नए यूजर्स के लिए कम से कम जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आसान और तेज होती है। केवल पूछताछ करने वाले यूजर्स गेस्ट लॉगिन के ज़रिए मोबाइल नंबर और OTP से भी लॉगिन कर सकते हैं।

    रेल मंत्री ने लॉन्च किया ऐप

    बता दें कि RailOne App को सेंटर फॉर रेलवे इंर्फोमेशन सिस्टम यानी CRIS ने बनाया है। जिसका शुभारंभ रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने CRIS के 40वें स्थापना दिवस समारोह में किया। ऐप को लेकर रेलवे का कहना है कि इस ऐप का मूल उद्देश्य यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराना है।