Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब ऑनलाइन टिकट कैंसिलेशन पर नहीं कटेंगे पैसे, पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 12:58 PM (IST)

    Indian Railways Updates अभी तक टिकट कैंसिलेशन के लिए IRCTC के ऑनलाइन पोर्टल पर फीस ली जाती थी। अगर टिकट कैंसिल होती है तो टिकट की कीमत घटाकर बाकी रकम वापस की जाती है लेकिन क्लर्केज फीस अलग से काटी जाती है। जिसे रेलवे खत्म करने की तैयारी में है।

    Hero Image
    अभी तक IRCTC से टिकट बुक करने के बाद कैंसिल करने पर पैसे कटते थे।

    नई दिल्ली | अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और बार-बार टिकट कैंसिलेशन पर कटने वाली फीस से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय रेलवे वेटिंग टिकट कैंसिलेशन (Indian Railways Updates) पर लगने वाली क्लर्केज फीस (clerkage fee) हटाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे ने यह फैसला पैसेंजर्स की शिकायत और सार्वजनिक दबाव के बाद लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC से टिकट बुक-कैंसिल करने पर कटते थे पैसे

    अभी तक ऑनलाइन वेटिंग टिकट कैंसिल (Online waiting ticket cancel) करने पर प्रति यात्री 30 से 60 रुपए तक की फीस ली जाती है। यह फीस स्लीपर क्लास में 60 रुपए और थर्ड, सेकंड या फर्स्ट क्लास में 60 रुपए से ज्यादा हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- क्या सरकारी बैंक शेयर खरीदने का टाइम आ गया, 100 से 150 रुपये वाले स्टॉक्स में बड़ी तेजी, चेक करें टारगेट प्राइस

    पिछले साल सोशल मीडिया (Social media) पर कई पैसेंजर्स ने इस फीस के खिलाफ IRCTC से शिकायतें की थीं। जिसके बाद यह मुद्दा रेलवे के बड़े अधिकारियों तक पहुंचा। हालांकि, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस प्रस्ताव पर मंत्रालय में चर्चा चल रही है।

    कैंसिलेशन पर अलग से काटी जाती थी क्लर्केज फीस

    अभी तक टिकट कैंसिलेशन के लिए IRCTC के ऑनलाइन पोर्टल पर फीस ली जाती थी। अगर वेटिंग टिकट कैंसिल होती है, तो टिकट की कीमत घटाकर बाकी रकम वापस की जाती है, लेकिन क्लर्केज फीस अलग से काटी जाती है।

    यह भी पढ़ें- Hdb Financial IPO Allotment मिला या नहीं? कैसे करें पता, यहां देखें पूरा प्रोसेस

    जिसे रेलवे खत्म करने की योजना बना रहा है, ताकि यात्रियों को राहत मिले। IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि अगर यह फीस हटती है, तो कैंसिलेशन के बाद पूरी रकम वापस की जा सकेगी। हालांकि, एक छोटा शुल्क तब भी काटा जाएगा।

    टिकट कैंसिलेशन से अच्छी कमाई करता है रेलवे

    भारतीय रेलवे टिकट कैंसिलेशन से अच्छी कमाई करता है। पिछले साल एक RTI के जवाब में बताया गया कि रेलवे ने कैंसिलेशन से 6,000 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में रेलवे की कुल कमाई 2.7 लाख करोड़ रुपए रही। जिसमें यात्री और माल ढुलाई से बढ़ोतरी हुई। यात्री संख्या में 6 फीसदी और माल ढुलाई में 735 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

    वहीं अब रेलवे के इस कदम से यात्रियों को फायदा होगा, खासकर उन लोगों को जो अक्सर टिकट कैंसिल करते हैं। अगर यह नीति लागू होती है, तो रिफंड प्रक्रिया आसान होगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।