Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सरकारी बैंक शेयर खरीदने का टाइम आ गया, 100 से 150 रुपये वाले स्टॉक्स में बड़ी तेजी, चेक करें टारगेट प्राइस

    PSU Bank Stock Surge 27 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी। इसके बाद आज तमाम पीएसयू बैंक के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने चुनिंदा सरकारी बैंक शेयरों पर बाय रेटिंग के साथ नए टारगेट प्राइस दिए हैं।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Mon, 30 Jun 2025 12:24 PM (IST)
    Hero Image
    पीएसयू बैंक शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

    नई दिल्ली। सरकारी बैंकों के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक समेत कई शेयर साढ़े 4 से 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इन सरकारी बैंक शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब 27 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन सभी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएसयू बैंक इंडेक्स (सरकारी बैंक शेयरों का समूह) 2.50 प्रतिशत की तेजी दिखा रहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर टॉप गेनर के तौर पर 4.50 फीसदी चढ़ गए हैं, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ कामकाज कर रहे हैं।

    वित्त मंत्री के साथ बैठक के बाद शेयरों में तेजी

    27 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को लोन देने में बढ़ोतरी करे, और रिजर्व बैंक द्वारा की गई 50 बेसिस प्वाइंट की बड़ी कटौती का लाभ उठाएं।

    ये भी पढ़ें- लगातार क्यों बढ़ रहा मुकेश अंबानी की इस कंपनी के शेयरों का भाव, 7वें दिन भी तेजी, चार महीने में 40% रिटर्न

    पिछली कुछ तिमाहियों से सरकारी बैंकों की एसेट क्वालिटी में सुधार जारी है, और वित्त वर्ष 2025 के मार्च तक शुद्ध एनपीए घटकर 0.52 प्रतिशत रह गया है।

    इन शेयरों पर लगाएं दांव

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सरकारी बैंकों के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। इनमें एसबीआई पर मजबूती के साथ "खरीदी" की सलाह दी है। इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर भी "बाय" रेटिंग दी है।

    -एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर "BUY" रेटिंग देते हुए ₹290 टारगेट प्राइस दिया है।

    -इंडियन बैंक के शेयरों पर भी ब्रोकरेज ने "BUY" रेटिंग के साथ ₹735 टारगेट प्राइस दिया है।

    -एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों पर 70 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस दिया है।

    -वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों पर टारगेट प्राइ बढ़ाकर ₹1,035 कर दिया है, "BUY" रेटिंग दी है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)